प्रतापगढ़

छायण से रठांजना डामरीकरण सड़क का उद्घाटन विधायक रामलाल मीणा के आतिथ्य में संपन्न हुआ

छायण से रठांजना डामरीकरण सड़क का उद्घाटन विधायक रामलाल मीणा के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि छायन से रठांजना डामरीकरण सड़क उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक रामलाल मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले के नेता सड़कों के नाम से वोट लेकर चले जाते थे उसके बाद में ना तो रोड की तरफ देखते थे ना ही क्षेत्र में जाते थे,मेरे जीतने के बाद मैं सदैव जनता के बीच में रहता हूं तथा जनता के सारे काम करता हूं और मैंने जीतते ही विधायक आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर जनता के अधिकारी कर्मचारियों को साथ ले जाकर अधिकांश समस्याओं का समाधान करवाया तथा जनता से प्रस्ताव लिए क्षेत्र में कौन कौन से महत्वपूर्ण काम है होना अति आवश्यक है और उसके बाद विधानसभा में और मुख्यमंत्री से 11 काम स्वीकृत करवा कर जनता के अधिकांश कार्य पूर्ण कर दिए तथा मालवा प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया और अति शीघ्र सड़कों के काम चलने वाले हैं तथा शेष सड़कें और कार्य भी अति शीघ्र पूरा करूंगा जनता की सेवा ही मेरा लक्ष्य है इस अवसर पर कहा कि आपको 30 साल और 3 साल की तुलना करनी है एक वोट आपने विधायक का दिया और एक वोट सांसद को दिया और आज आप के बीच सबसे ज्यादा कौन है और जनता की समस्याओं का समाधान कौन कर रहा है तथा क्षेत्र में ज्यादा विकास कार्य कौन करवा रहे हैं यह आपको देखकर तुलना करके आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट देने हैं कांग्रेस गरीब मजदूर किसान मध्यम और उच्च वर्ग सभी को ध्यान में रखकर काम करते हैं तथा भाजपा जाति धर्म के आधार पर लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती है । इस अवसर पर प्रतापगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदयलाल अहीर जिला परिषद पिंकेश पटवा किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दूल्हे सिंह आंजना वरिष्ठ कांग्रिस नेता बद्रिलाल आँजना प्रदेश एस सी प्रकोष्ठ सचिव नेतराम मेघवाल जिला महासचिव मोहन लाल डांगी जिला प्रवक्ता अनिल शर्मा पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश गुर्जर पंचायत समिति सदस्य सुभाष कुमावत नगर परिषद मनोनीत पार्षद अशोक, पार्षद संजय धोबी ब्लॉक उपाध्यक्ष कुबेर सिंह चूंडावत ब्लॉक महासचिव तेज सिंह जाट ब्लॉक महासचिव दिनेश जाट यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा इब्राहिम शेख विधायक प्रवक्ता हेम प्रकाश शर्मा रफीक शेख केरवास सरपंच नागराज मीणा पाडलिया ब्लॉक महासचिव शिवनारायण नाई पूर्व सरपंच करुलाल मीणा पिल्लु पूर्व सरपंच कन्हैयालाल मीणा ड़ाबडा सरपंच प्रतिनिधि दिनेश झाला सहित जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी गण नगर कांग्रेस पदाधिकारी गण सभी अग्रिम संगठनों के कांग्रेस पदाधिकारी गण गांव के गणमान्य नागरिक व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button