प्रतापगढ़
छाया चौबीसा ने किया सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) का पदभार ग्रहण

प्रतापगढ़,। निदेशक एवं पदेन विशिष्ठ शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की तबादला सूची के आदेशानुसार छाया चौबीसा ने सहायक निदेशक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय प्रतापगढ़ का गुरुवार को पदभार ग्रहण किया है।
छाया चौबीसा सहायक निदेशक जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय डूंगरपुर से स्थानांतरित होकर प्रतापगढ़ आई हैं। पदभार ग्रहण कर उन्होंने बताया कि जिले में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी एवं सोशल मीडिया विशेषकर ग्रामीण स्तर पर मौजूद वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने स्वागत व अभिनन्दन किया।