छोटीसादड़ी मृतक विकास प्रजापत की हत्या के कारणों का खुलासा सोशल मिडिया पर मारपीट का विडीयों शेयर करने पर दिया गया घटना को अंजाम

छोटीसादड़ी मृतक विकास प्रजापत की हत्या के कारणों का खुलासा सोशल मिडिया पर मारपीट का विडीयों शेयर करने पर दिया गया घटना को अंजाम
पुलिस थाना छोटी सादड़ी जिला- प्रतापगढ़।
घटना विवरण : दिनांक 06.04.2022 को विकास पिता श्यामलाल प्रजापत निवासी केसुन्दा के साथ उसी के गांव के रहने वाले अभियुक्त अरविन्द व जसपाल पिता भंवरलाल आंजना द्वारा अपने साथी मुल्जिमान शिवलाल व मोहित मराठा के साथ मिलकर उसका अपहरण कर बाड़े में बन्धक बना कर मारपीट कर गंभीर चोटे पहुंचाई जिससे विकास की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई । घटना में शामिल हर चारों अभियुक्तगणों को गिरफतार कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है । अनुसंधान के दौराने अभियुक्तगणों ने अपनी पुछताछ पर उक्त घटना के कारणों का खुलासा किया ।
पुरानी रंजिश के चलते हुई है हत्या : प्रकरण के गहन अनुसंधान व संकलित साक्ष्यों से यह तथ्य सामने आये कि केसुन्दा गांव के ही बन्टी आंजना व घनश्याम आंजना के मामा खूदीलाल आंजना के साथ प्रकरण के अभियुक्त अरविन्द ने करीब 6 महिने पुर्व मारपीट की थी । इसी बात को लेकर बंटी आंजना व उसके साथियों द्वारा अरविन्द को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की थी जिसका विडियों मृतक विकास प्रजापत ने बनाया था । जो अभी कुछ समय पूर्व में उक्त मारपीट का विडियों सोशल मिडिया पर वायरल हुआ । एवं मृतक विकास प्रजापत ने भी उक्त विडियों को प्रकरण हाजा की घटना से 7-8 दिन पूर्व में अपनी फेसबुक स्टोरी में शेयर किया था । इसी बात से नाराज होकर घटना के दिन अरविन्द व उसके भाई जसपाल ने मिलकर विकास प्रजापत को रास्ते में अकेला पाकर उसका अपहरण कर उसे बाड़े में ले जाकर अपनी साथी शिवलाल व मोहित के साथ मिलकर प्रकरण की घटना को कारित किया ।
सोशय मिडियां पर फैलाई जा रही खबरे भ्रामक : – प्रकरण से सम्बन्धित सोशय मिडियां पर भ्रामक खबरे फैलाई जा रही है कि किसी पार्टी विशेष का झण्डा लगाने के बात को लेकर मृतक के साथ उक्त मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जबकि प्रकरण के गहन अनुसंधान व संकलित इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य से उक्त खबर निराधार एवं भ्रामक होना पाया जिसका प्रकरण की घटना के वास्तविक कारणों से कोई सम्बन्ध नहीं है जो बिल्कुल असत्य होकर तथ्यहीन है तथा परिवादी द्वारा पेश रिपोर्ट व प्रकरण के अनुसंधान से भी यह तथ्य सामने नहीं आये कि पार्टी विशेष का झण्डा लगाने की बात को लेकर मृतक विकास प्रजापत के साथ उक्त घटना कारीत की गई हो । ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )