जतन संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग के साझा सहयोग से कोविड-19 का टीकाकरण हुआ

जतन संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग के साझा सहयोग से कोविड-19 का टीकाकरण हुआ।
बांसवाड़ा
तहसील छोटीसरवन के ग्राम पंचायत हरनाथपुरा के गांव टामटिया में गैर सरकारी संगठन जतन संस्थान के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड 19 के टिको क़े पात्र लोगो के लिए टीकाकरण अभियान चला कर केम्प में व लोगो के घर घर जाकर लोगो को टीके लगाए गए ।
पलायन और समुदाय में व्याप्त विभिन्न भ्रांतियों की वजह से अभी भी टीकाकरण के कार्य मे चुनौतियां आ रही है ।
जतन संस्थान ने टीकाकरण पूर्व टीका लगाने के लिए लगवाने के लिए प्रेरित किया था । टामटिया पात्र लोगो को टिके लगाए गए ।
इसके लिए जतन संस्थान के स्थानीय कार्यकर्ता ने वंचित लोगो के घर घर जाकर उन्हें समझाने का प्रयास किया । ए एन एम ने बताया कि रूटीन केम्प के विपरीत इस बार हमने सीधे लोगो के घरों के नज़दीक जाकर टीकाकरण किया तथा जतन संस्थान की उपस्थिति से उन्हें समझाइश देने में और टीकाकरण करवाने के लिए मनवाने में भी आसानी हुई । जतन संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग के साझा कार्यक्रम में छोटी सरवन टीकाकरण लक्ष्य ओर अग्रसर है छोटी सरवन ब्लॉक सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में बसा हुआ है. मकान फले में कम और दूर-दूर ज्यादा है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और संस्थान के वालंटियर के लिए भी चैलेंज रहता है लेकिन वैक्सीनेशन के प्रयास जारी हैं।