प्रतापगढ़
जतन संस्थान द्वारा टीकाकरण सप्ताह के तहत महिलाओं को टीकाकरण की दी गई जानकारी

जतन संस्थान द्वारा टीकाकरण सप्ताह के तहत महिलाओं को टीकाकरण की दी गई जानकारी
बांसवाड़ा जिले के छोटी सरवन ब्लॉक में जहांपुरा में सब सेंटर पर महिलाओं को टीकाकरण की जानकारी दी गई टीकाकरण क़े प्रति महिलाओ में अभी भी कुछ भ्रांतियां है सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं कोरेना वैक्सीनेशन एवं टीकाकरण सप्ताह अभियान में जतन संस्थान के ब्लॉक समन्वयक द्वारा महिलाओं को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया . साथ ही 30 अप्रैल को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया महिला जागरूकता बैठक में एएनएम, आशा सहयोगिनी , धात्री एवं गर्भवती महिलाएं उपस्थित रही।