होम

जनरल रावत का असामयिक निधन देश और सशस्‍त्र बलों के लिए बड़ी अपूरणीय क्षति है- एन एस यु आई* निंबाहेड़ा द्वारा सीडीएस रावत जी को दी श्रद्धांजलि | The News Day

IMG-20211209-WA0048-9293c84e

IMG-20211209-WA0048-9293c84e

निम्बाहेड़ा। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में मौत से पूरा देश सदमे है। बुधवार दोपहर हुए इस हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्‍नी सहित सेना के 14 लोग शहिद हो गए। इस दु:खद समाचार पर राजस्थान के डा भीमराव अम्बेडकर राजकीय पिजी कालेज के प्राचार्य कमल जी नाहर और कालेज के सभी प्रोफेसरों ने छात्र संगठन के साथ शोक व्यक्त किया है।
जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्राचार्य कमल नाहर ने कहा कि बिपिन रावत ने देश की सेना और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में उत्‍कृष्‍ट एवं बेहतरीन योगदान दिया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनका असामयिक निधन देश और सशस्‍त्र बलों के लिए बड़ी अपूरणीय क्षति है।
सीडीएस रावत के निधन पर महाविद्यालय में विपीन रावत के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी, छात्र संघ उपाध्यक्ष विक्रम अहीर ,महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष शत्रुघ्न धाकड़ , छात्र नेता पंकज शर्मा ,अजय सिंह, राकेश कुमावत ,दीपक धाकड़ करताना, कमल सोनी ,अर्जुन गिरी गोस्वामी, राहुल धाकड़ , अनिल प्रजापत, समरथ रैगर, रामप्रकाश धाकड़ ,मदन गाडरी , रौनक दमामि ,भवर सिंह शक्तावत , फैजान खान, जतिन शर्मा ,यश वीरवाल ,हितेश मेघवाल , अपरना सोनी ,आंचल शेखावत, रवीना मेनारिया, पूजा शर्मा, देवयानी शर्मा ,पायल शर्मा ,मधु धाकड़ सुमन कुमावत, नेहा शर्मा , अलशिफा , सानिया एवम बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से श्रध्दांजली अर्पित की।।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button