होम
जनरल रावत व वीर जवानों को नमो ग्रुप ने दी श्रद्धांजली। | The News Day

नीमच- वतन की लाज जिसको थी…अजीज़ अपनी जान से।।
वो नौजवान जा रहा है….आज कितनी शान से।
नमो ग्रुप द्वारा आयोजित देश के उन सभी महान सपूतों को जो हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हो गए। मां भारती के वीर जवान व CDS जनरल बिपिन रावत जी को इंद्रानगर बालाजी मंदिर में श्रद्धा सुमन अर्पित की व मोमबत्ती जलाकर 2 मिनिट का मौन धारण किया।
इस श्रद्धांजली में जिला प्रभारी जमनालाल अहीर, जिला मीडिया प्रभारी राहुल राठौर,नगर अध्यक्ष योगेश बामनिया, जिला कोषाध्यक्ष नवीन धनगर, आई टी सेल प्रभारी अजय जैसवार, अभय ठाकुर, रजत कछावा, राहूल खराड़ी, सोनू राणा, सूर्या भाटी ,भानू कदम, मोहित तोमर, गजेन्द्र सिंह आदि कार्यकर्ताओ द्वारा भावभीनी श्रद्धांजली दी गई।