प्रतापगढ़

जनसमस्याओं का तुरन्त करें निस्तारण-जिला कलक्टर , प्रतापगढ़ जिले में आए 183 नये कोरोना पॉजिटिव केस

जनसमस्याओं का तुरन्त करें निस्तारण-जिला कलक्टर
,
प्रतापगढ़ जिले में आए 183 नये कोरोना पॉजिटिव केस

प्रतापगढ़, 24 जनवरी। जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने आज सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियांे की समीक्षा बैठक ली, बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागांे की चल रही योजनाआंे एवं कार्यो की समीक्षा कर जानकारी ली। उन्हांेने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बिजली, पेयजल, सड़क, मौसमी बीमारियां आदि की विस्तार से समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, दैनिक जनसुनवाई एवं समस्यात्मक समाचार पत्रों में प्रकाषित खबरांे का निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्हांेने विभागीय अधिकारियों को कहा कि कोई परिवादी अपनी समस्या लेकर आएं तो तुरन्त की उनकी समस्या का निस्तारण करें। उन्हांेने कोरोना वाॅरियर्स को बुस्टर डोज लगाने के लिए निर्देष दिए। बैठक में नगर परिषद आयुक्त को नगरिय पार्किंग व्यवस्था को सही ढ़क से सुचारू करने के लिए यातायात अधिकारी से मिलकर पार्किंग स्थल का चयन करने व शहरी व्यवस्था को सुंदर, स्वच्छ बनाने एवं व्यापारियों के साथ वार्ताकर प्लास्टीक कैरी बैग बंद करने व कागज की थैली, कपड़े की थैली उपयोग लेने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को पेंषन, पालनहार के प्रकरणों एवं कोविड सहायता के प्रकरणांे का निस्तारण करने एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा मातृत्व पोषण अभियान का लक्ष्य हासिल करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने जनजाति विभाग के कार्य, वन धन विकास केन्द्रों की स्थापना के कार्य, आॅक्सीजन प्लान्ट चालु करवाने, चिरंजीवी योजना में शेष रहे उनका पंजीयन करवाने, प्रधानमंत्री आवास की किष्त को जारी करने, खेल गांव के लिए मास्टर प्लान बनाने आदि कार्यो की समीक्षा की। उन्हांेने लीड बैंक आॅफिसर को शहर के सभी एटीएम में लगे कैमरों को सुरक्षा की दृष्टी से अभय कमाण्ड से जोड़ने के लिए निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को कोविड-19 मरिजों की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि सावधानी रखे, मास्क अवष्य लगाएं एवं अपने कार्यालय में नाॅटिस बोर्ड पर स्वयं व अपने अधिनस्थ कार्मिकों का वैक्सीनेषन दोनों डोज लगे होने का प्रमाण चस्पा करवाएं व कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों व अपने आस-पास रहने वाले को वैक्सीनेषन करवाने के लिए जागरूक करने व सर्तक रहने के लिए कहा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, उपखण्ड अधिकारी योगेष देवल, जिला रसद अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक, नगर परिषद आयुक्त व जिला परिवहन अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़ जिले में आए 183 नये कोरोना पॉजिटिव केस

प्रतापगढ़ 24 जनवरी। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में 183 नये कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 1460 कोरोना के पाॅजिटिव एक्टीव केस हैं। उन्होंने बताया कि जिले में आज प्रतापगढ़ शहर में 53, प्रतापगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में 27, अरनोद में 23, धरियावद में 47, पीपलखूंट में 8 व छोटीसादड़ी में 25 केस कोरोना पाॅजिटिव मिले है। सूचना के अनुसार आज 163 को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। जिले में अब तक 2316 कोरोना के पाॅजिटिव केस मिले व कुल 856 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button