जन्मशती वर्ष के तहत भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर जिला भाजपा द्वारा अर्पित की गई पुष्पांजलि

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला प्रतापगढ़ द्वारा राजनीति में शुचिता के पर्याय पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि जन्मशती वर्ष के तहत पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गयी। भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया की राजनीति में अंत्योदय और सहजता के साथ शुचिता के पर्याय, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि जन्मशती वर्ष के तहत सोमवार को उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत की अध्यक्षता में मनाई गयी।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में बाबोसा श्रद्धेय भैरों सिंह शेखावत की जीवनी पर प्रकाश डाला गया एवं उनके जनकल्याणकारी कार्यों व उनके बताए सुशासन के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा जिला ध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, नारायण निनामा, भैरों सिंह शेखावत जन्मशती वर्ष कार्यक्रम जिला संयोजक प्रेममोहन सोमानी, सभापति रामकन्या गुर्जर, जिला मंत्री प्रेमलाल मीणा, धर्मवीर मीणा, जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया, जिला सोशल मीडिया संयोजक निशील अरुण छोरिया, पूर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर, भाजयुमो जिला महामंत्री जितेश सोनी, भाजयुमो नगर मंडल महामंत्री तन्मय सोमानी, एससी मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष कुणाल दशलानिया, पार्षद सावित्री सोनी, नारंगी मीणा, स्नेहलता शर्मा, प्रशस्ति कंवर आदि उपस्थित रहे।