जन जागरुकता अभियान का समापन

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये ग्रामीण जनता को जागरूक हो ग्राम पंचायत की विभिन्न प्रक्रियाओं को समझ वहां पर अपनी भागीदारी को बढ़ाना होगा, तभी गाँधी जी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करते हुए ग्राम गणराज की स्थापना के सपने को साकार किया जा सकता है। उक्त विचार नवाचार संस्थान के सचिव एवं नेशनल यूथ अवार्डी अरुण कुमावत ने ग्राम पंचायत बालारडा पर आयोजित मेवाड़ जन अधिकार मंच द्वारा 27 से 31 मार्च तक आयोजित जन जागरुकता अभियान के समापन समारोह के अवसर पर व्यक्त किये l
नवाचार संस्थान कार्यक्रम अधिकारी सुमन दाधीच ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के गांवों के क्षेत्रीय जन संघठन मेवाड़ जन अधिकार मंच के बेनर तले मंच के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर समझने का प्रयास किया कि योजनाओं, प्रक्रियाओं और आवश्यकतानुसार दस्तावेज की ठीक ठीक जानकारी नहीं होने से हमे समय पर लाभ नहीं मिल पाता है अथवा उससे वंचित रह जाते हैं l आदि कई सारी जानकारी प्रदान कर सभी गांवों में नारा लेखन, सरकारी योजनाओं संबंधी पर्चे वितरित कर जानकारियां प्रदान करते हुवे सभी गांवों में बैठकों का आयोजन एवं जागरुकता रैली का आयोजन किया गया l
समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच उदयराम जाट ने अपने उद्बोधन में समारोहों में उपस्थित ग्रामीण से आह्वान किया की हम लोग जितने अधिक ग्राम पंचायत के साथ जुड़ेंगे उतना अधिक लाभ आप लोगों को मिलेगा और विश्वास दिलाया कि ग्राम पंचायत आपके लिये हर वक्त खुली है l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच के अध्यक्ष चंपालाल बेरवा ने कहा कि यदि गावों की जनता खुद पहल करेगी तो मंच के सभी लोग आपके साथ कन्धे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है, लेकिन पहल आपको करनी होगी, इसके साथ ही कहा कि यहाँ के सरपंच साब अच्छे सरपंचों में गिने जाते हैं l ये हमारे साथ है तो हमारे लिये और आसान काम हो गया है l बेरवा सभी को इस अभियान में सहयोग कर सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया l
सुमन दाधीच ने बताया कि अभियान दल में मंच वेलेंटियर मन्नू वैष्णव, नरेश लोहार, सुशीला बंजारा, नारायण जटीया, सोहनलाल, सोनिका बंजारा, वार्ड पंच कमलेश जाट का सहयोग रहा l