सिरोही

जन जागरूकता से साइबर क्राइम की रोकथाम संभव – हरचंद देवासी

सरूपगंज। साइबर पुलिस थाना सिरोही और स्वरूपगंज पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में साइबर क्राइम के सम्बन्ध मे होने वाले अपराध और उससे बचाव को लेकर सिरोही साइबर टीम ने जागरूकता अभियान के तहत सरूपगंज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया ।
भावरी ग्राम पंचायत भवन में आयोजित इस संगोष्ठी में सिरोही साइबर थाना प्रभारी हरचंद देवासी, सरूपगंज थाना अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, साइबर थाने के उप निरीक्षक दीपसिंह भाटी, साइबर क्राइम एक्सपर्ट कांस्टेबल रमेश कुमार ने उपस्थित लोगों को उपयोगी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट को सिक्योर रखने तथा कठिन पासवर्ड रखने की सलाह दी।
उपस्थित लोगों को वर्तमान मे होने वाले विभिन्न तरह के साइबर क्राइम व उनके बचाव की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने साइबर अपराध रोकने के लिए जागरूक रहने एवं सोशल मीडिया अकाउंट का सावधानी से उपयोग करने की भी सलाह दी। उन्होंने जानकारी दी कि अपने किसी भी बैंक अकाउंट का ओटीपी किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए
सोशल मीडिया पर अपने मोबाइल नंबर अथवा मेल आईडी को पासवर्ड के साथ शेयर नहीं करने की बात कही। अगर किसी के साथ आर्थिक अपराध हो जाता है तो इसके लिए केंद्र सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत सूचना देने की जानकारी दी।
इसके अलावा संबंधित जिले के साइबरक्राइम थाना और संबंधित पुलिस थाने में भी सूचना देने एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई।
इस संगोष्ठी में पत्रकार किशोरसिंह देवड़ा, विनोद दवे जितेन्द्र अग्रवाल संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष निरंजन गोयल, रेडीमेड कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष माधुराम रावल, फिरोज सावन, राजपाल सिंह देवड़ा, वार्ड पंच मोहम्मद हुसैन, परवीना बानो प्रभु राम चौधरी, नारायण लाल रावल,ग्राम सेवक महेश मीणा पंचायत कर्मी गोपाल मोहरेसा कनिष्ठ सहायक सुनीता जानी दिनेश माली भुवनेश मीणा पुलिस थाना स्टाफ दिनेश विस्नोई बाबूलाल रविन्द्र योगेश अजय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button