जन समस्याओं का त्वरित निराकरण कर, आवेदकों को सूचित करें- अग्रवाल
कलेक्टर ने की जनसुनवाई-75 लोगों की सुनी समस्याएं

नीमच21फरवरी2023, जनसुनवाई में प्राप्त जन समस्याओं का सभी अधिकारी तत्परतापूर्वक निराकरण करें और संबंधित आवेदकों को अवगत कराए। यह निर्देश कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में जनसुनवाई करते हुए, जिला अधिकारियों को दिए। इसमौकेजिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवंजिलाअधिकारीगणउपस्थितथे।
जनसुनवाईमें नयागॉव के हीरालाल ने जमीन से अवैध कब्जा हटवाने, डुंगरिया के छीतरमल ने अतिक्रमण कर कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, धाकडखेडी के इन्दरसिंह ने सरपंच, सचिव द्वारा योजनाओं का लाभ नही दिलाने, स्कीम नं.9 की सुनिताबाई ने छत पर मकान नही बनाने देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, अरनियाढांडी के फूलचंद ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, झांतला के गोपाल ने प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिलाने, बरडियाजागीर के जमनालाल ने पुलिया निर्माण की मिट्टी कुएं में गिरने से कुआं धसने पर आर्थिक सहायता दिलाने, अठाना की कलाबाई ने खाते की जमीन पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में लासूर के योगेशकुमार , दारू की मंजूबाई, मनासा की राकेश ग्वाला, भोलियावास के दशरथ, भगवानुपरा के राहुल , बिसलवास सोनीगरा के लालसिंह, झांतला के गोपाल गाडी लोहार, स्कीम नं.9 की चंदा सौलंकी, मनासा के ओमप्रकाश पंजाबी, अठाना के निर्भयराम धाकड, बांगरेड काखेडा के जोरसिंह बंजारा आदि ने भी अपना आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई ।