नीमच
जप्तशुदा, राजसात वाहनों की नीलामी 30 जून को।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली। पुलिस थाना सिंगोली में जप्तशुदा एवं राजसात वाहनों की नीलामी 30 जून को की जाएगी
उक्त आशय की जानकारी देते हुए तहसीलदार राजेश सोनी ने बताया कि थाना सिंगोली में जप्तशुदा एवं राजसात वाहनों की नीलामी की जाना हैं इस बाबत कोई भी व्यक्ति शासन नियमानुसार अमानत राशि ₹5000 नीलाम बोली शुरू होने से पूर्व जमा करवा कर दिनांक 30/06/ 2023 को प्रातः 10 बजे तहसील कार्यालय सिंगोली में उपस्थित होकर वाहन की नीलामी बोली में भाग ले सकता है
उक्त नीलामी वाहन का निरीक्षण पुलिस थाना सिंगोली में कार्यालयीन समय पर थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त कर निरीक्षण किया जा सकता है।