नीमच

जमनेश नागोरी रचित पुस्तके अक्षर अक्षर आलोक एवं मिट्टी की महक का विमोचन हुआ।

Chautha samay @singoli news
विमोचन कार्यक्रम नीमच की होटल श्रेष्टा पेराडाईज मे एसडीएम ममता खेड़े एवं अन्य अथितियो के हाथो हुआ।

सिंगोली।नगर के गौरव वरिष्ठ कवि साहित्यकार जमनेश नागोरी रचित पुस्तके अक्षर अक्षर आलोक एवं मिट्टी की महक का विमोचन नीमच स्थित होटल श्रेष्टा पैराडाइज मे आयोजित गरिमामय समारोह के दौरान एसडीएम ममता शेलेन्द्र खेड़े कृषि वैज्ञानिक नरेंद्र सिंह सिपानी डाक्टर रमेश मयंक वरिष्ठ कवि प्रमोद रामावत नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा नगर परिषद सिंगोली अध्यक्ष सुरेश जैन भाया के मुख्य आथित्य एवं गरिमामय उपस्थिति मे प्रात 11-30 बजे हुआ। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम मे चार चांद लगाने के लिए प्रधान न्यायाधीश कुलदीप जैन विशेष रूप से उपस्थित हुए। आज के अवसर पर वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार जमनेश नागोरी का 82 वां जन्मोत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम ममता खेड़े नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा,सिंगोली अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, डाक्टर रमेश मयंक नरेंद्र सिंह सिपानी कवि प्रमोद रामावत ने भाई जमनेश नागोरी के साहित्य प्रेम ओर जनभावना को अपने मुक्तक के माध्यम से कहने के तरीके की तारीफ की और जमनेश नागोरी की आज विमोचित दोनो पुस्तको की भुरी भुरी प्रशंसा की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम मे जमनेश नागोरी के साथी कवि अब्दुल गफ्फार राधेश्याम मेवाड़ी नन्दकिशोर निर्जर रमेश शर्मा ने अपनी कविता के माध्यम से समारोह को ऊचाईया प्रदान की तथा समारोह के अथिति डाक्टर रमेश मयंक ने उपस्थित सभी लोगो की साक्षी से जमनेश नागोरी को मुक्तक सम्राट की उपाधी से अलंकृत किया और बताया की जमनेश नागोरी की लिखित पुस्तक पिड़ा की पगडण्डी को माॅरिशस के राष्ट्रपती ने एक प्रदर्शनी कार्यक्रम खुब सराहा इसलिए आज से ये मुक्तक सम्राट कहलाएगे। पुस्तक विमोचन के साथ साथ जमनेश नागोरी का जन्मोत्सव भी मनाया गया जिसमे परिजनो सहित अनेक सामाजिक संस्थाओ ने नागोरी का स्वागत अभिनंदन करते हुए शतायु होने की कामना की समारोह मे सिंगोली रतनगढ डिकेन मोरवन नीमच चित्तोडगढ प्रतापगढ़ मन्दसौर रतलाम इन्दौर उज्जैन के लोगो सहित पत्रकार बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन बृजेश जोशी मंदसौर ने किया।

Related Articles

Back to top button