जमीन बचाओ-आरक्षण बचाओ को लेकर रविवार को होगा महाचिंतन शिविर दलोट ब्लॉक के लूहारखाली पंचायत के अंबाकुड़ी गांव में

प्रतापगढ़। आदिवासी परिवार द्वारा महाचिंतन शिविर का आयोजन
दलोट-आदिवासी परिवार द्वारा शुक्रवार को दलोट ब्लॉक की ग्राम पंचायत लूहारखाली के रिछड़ी चौराया अंबाकुड़ी में महाचिंतन शिविर का आयोजन होगा। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के ब्लॉक संयोजक किशन लाल मईडा ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को तैयारी बैठक आयोजित हुई। वही रविवार को आयोजित होने वाले महाचिंतन शिविर में मुख्य वक्ताओं द्वारा मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी जिनमे
1.सुप्रीम कोर्ट द्वारा समता बनाम आंध्र प्रदेश 1997 के प्रावधान धरातल पर किस तरह लागू करवाए जाएं।
2.आर्टिकल 244 (1)की मूल भावना के अनुरूप आरक्षण व्यवस्था धरातल पर किस तरह लागू करवाया जाए। 3.गांव की खाली पड़ी जमीन वन विभाग में दर्शाई गई जमीन का मालिक कौन है ग्राम सभा द्वारा अपना मालिकाना कैसे बनाए रखें।4.आदिवासी बोली, भाषा, संस्कृति,रीति रिवाज,जल-जंगल- जमीन एवं संवैधानिक अधिकारों का संरक्षण किस तरह किया जाए।
5. विंड पावर कंपनियों द्वारा आदिवासी की जमीन को हड़पा गया एवं यह प्रक्रिया जारी है उसको कैसे रोका जाए।
6.अनुसूचित क्षेत्र की मूलभूत बुनियादी सुख-सुविधाओं को किस तरह प्राप्त किया जाए। अंग्रेजी शराब डीजे रात्रि मेला आयोजन धूम्रपान सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनावश्यक खर्चा आदि समुदाय में पनपती कुर्तियों के दुष्परिणामों पर किस तरह रोक लगाई जाए।
7.ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक स्थिति में किस तरह सुधार किया जाए एवं लोगों को स्वरोजगार के तरफ की तरह जोड़ा जाए।
8.गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं रोजगार उन्मुख की शिक्षा किस तरह प्राप्त किया जाए एवं समाज में तकनीकी ज्ञान कैसे प्राप्त करें।
9.युवाओं के सरकारी नौकरी के अलावा स्व-रोजगार व्यवसाय के लिए किस तरह प्रेरित किया जाए।
10.अनुसूचित क्षेत्र के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केंद्र अनुसूचित क्षेत्र में ही दिया जाए साथ ही विभिन्न भर्तियों के परीक्षा सेंटर भी अनुसूचित क्षेत्रों में ही दिए जाने की मांग को किस प्रकार बुलंद किया जाए सहित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। महा चिंतन शिविर में आसपास जगह से हजारों की संख्या में आदिवासी परिवार के वक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।