जमीन बचाओ, आरक्षण बचाओ ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन की तैयारीयां जोरों पर

प्रतापगढ़। एक दिवस संवैधानिक सांस्कृतिक ऐतिहासिक भाषाई भौगोलिक जमीन बचाओ आरक्षण बचाओ ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन सुहागपुरा में किया जा रहा है 23-3-2023 गुरुवार स्थान कटारों का खेड़ा बी सुहागपुरा समय सुबह 10:00 बजे प्रारंभ किया जाएगा ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन में निम्न निम्न बिंदु चर्चा के रहेंगे।
1.भू माफिया से आदिवासियों की जमीन को कैसे बचाया जाए।
2. समाज को अंधविश्वास और पाखंडवाद से मुक्त कर शिक्षा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़ना।
3.अनुसूचित क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराब बंदी करना ।
4.वन विभाग द्वारा आदिवासियों को जमीन से बेदखल किया जा रहा है उसे कैसे रोका जाए ।
5.आदिवासी क्रांतिकारियों का इतिहास लोगों को बता कर लोगों को संगठित करना।
6.शेड्यूल एरिया का प्रावधान संविधान की पांचवी वहां छठी अनुसूची को अनुसूची को धरातल पर लागू करना ।
7.आदिवासियों का धर्मांतरण करने कैसे रोका जाए ।
8.आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों के नाम पर कैसे की जा रही हैं उसको रोकने पर चिंतन किया जाएगा ।
प्रतापगढ़। जिले में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन जमीन बताओ आरक्षण बचाओ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे राजस्थान से भील प्रदेश से कई नेता गण समाजसेवी व विभिन्न संगठन हिस्सा लेंगे वहां अपने विचार रखेंगे। जिसमें आदिवासी समाज के आदिवासी समाज के आधुनिक बिरसा गुरु भंवर लाल परमार आदिवासी समाजसेवी रोत कांतिभाई समाजसेवी आदिवासी परिवार भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल ननामा चौरासी विधानसभा क्षेत्र विधायक राजकुमार रोत आदिवासी सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र विधायक रामप्रसाद डिंडोर आदिवासी समाज सेविका बेबीता कश्यप ,विधायक प्रत्याशी थावरचंद डामोर, राजेश डिंडोर, रमेश निनामा, रमेश मईडा ,शानू भाई हाडा, अशोक भील सरपंच ,हीरालाल एवं आदिवासी समाज के विभिन्न संगठन अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता समाजसेवी आएंगे भील आदिवासी परिवार भील प्रदेश युवा मुक्ति मोर्चा विद्यार्थी मोर्चा के कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए हैं तैयारी अंतिम पड़ाव पर है।