जयपुर से आये अधिकारियो ने सीवर लाईन कार्य की विजीट एंव आम जन एंव महिलाओ के साथ लक्षित समुह बैठक के माध्यम से दी प्रोजेक्ट के लाभ एंव कॉविड से बचाव की जानकारी साथ ही की प्रोजेक्ट लेबर से चर्चा

जयपुर से आये अधिकारियो ने सीवर लाईन कार्य की विजीट एंव आम जन एंव महिलाओ के साथ लक्षित समुह बैठक के माध्यम से दी प्रोजेक्ट के लाभ एंव कॉविड से बचाव की जानकारी साथ ही
की प्रोजेक्ट लेबर से चर्चा।
प्रतापगढ़ दिनांक 05.02.2022 , राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई की ओर से जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयूआईडीपी के अधिक्षण अभियन्ता अशोक जागीड़ के निर्देशन मे आज बगवास कच्ची बस्ती में परियोजना के विकास कार्यों पर लक्षित समूह चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 39 महलाओं ने सहभागिता निभाई।
जयपुर से आये सीएपीपी के टीम लीडर बाबू लाल शर्मा एंव पीआईयू, कनिष्ठ अभियन्ता मदन लाल लोहार के साथ बैठक कर कार्य की प्रगति के बारे में चर्चा कर जन जागरूकता हेतु आवश्यक सहयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
टीम लीडर बाबू लाल शर्मा एवं के.के. शर्मा ने परियोजना के तहत चल रहे कार्यो की आबकारी रोड़, बगवास, एसटीपी साईटों पर विजीट किया गया तथा कार्यस्थल पर श्रमिको के साथ बैठक कर सुरक्षा उपकरणों के
उपयोग एवं लाभ के बारे में जानकारी दी गई, काम के दौरान
हमेशा सुरक्षा उपकरणों को पहन कर ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद टीमलीडर बाबू लाल शर्मा द्वारा बगवास कच्ची बस्ती में
महिलाओं के साथ बैठक की गई जिसमें महिलाओं को परियोजना के
तहत किये जाने वाले कार्य की जानकारी के साथ स्वच्छता, स्वास्थ्य, ठोस कचरा निस्तारण, कार्य में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी देते
हुए जेण्डर समान्ता पर विस्तार से चर्चा की गई।
समुह चर्चा के दौरान के.के. शर्मा द्वारा सीवरेज से होने वाले
लाभों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में
जब सीवरेज कनेक्शन होने के बाद नालिया सूख जायेगी, जिससे मच्छर आदि
नहीं होगें और जल जनित बिमारियों मे कमी आयेगी साथ ही
स्वास्थ्य पर खर्च होने वाली राशि में कमी आयेगी।
सीएपीपी प्रतापगढ़ के सहायक सामाजिक अधिकारी मनोज कुमार जाट ने
महिलाओं को बताया की सीवरेज लाईन में घर में बने टॉयलेट,
रसोई व बाथरूम के गन्दे पानी को सीवरेज लाइन के माध्यम से मल जल
शोधन संयत्र में ले जाकर ट्रीट किया जायेगा।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी आशा सहयोगीन सन्तोष शर्मा,
खिलारी इन्फ्रा. प्रां़़ लि़ के इंजि.आशुतोष कुमार, वीरा रेडडी,
सोशल आउटरीच टीम की सदस्या नेहा गंगवाल , अंजली गगवाल ,
ईशिका ग्वाला़ एवं अन्य महिलाओ /पुरूषो ने अपनी भागीदारी
निभाई।
पीआईयू
आरयुआईडीपी प्रतापगढ़