सिरोही
जय अम्बे सेवा समिति संस्थान सरूपगंज ने सजाया 1100 दीपक से माता रानी का दरबार

सरूपगंज संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र सैन की अध्यक्षता में होम अष्टमी पर गरबा चोक मंदिर प्रांगण को प्राकृतिक सुगंधित फूलों द्वारा सजाया गया। पंडाल में 1100 दीपों द्वारा सजावट की गई एवं रंग बिरंगी रंगोली से प्रांगण को सजाया गया। रात्रि 10:30 पर महा प्रसादी खीर का वितरण किया गया। शीतला माता सेवा संस्थान स्वरूपगंज द्वारा भी गरबा महोत्सव में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला रंग बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा पहन कर भक्तों ने खेला गरबा। इस मौके पर अध्यक्ष मनोहर दास वैष्णव, सचिव असला राम देवासी, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, सदस्य लुंबाराम कलबी, गुलाब नारायण वैष्णव, बाबूलाल परमार, किशोर सिंह देवड़ा, महेंद्र सिंह जैतावत, दिलीप सोनी, माधु प्रजापत कन्हैयालाल शुक्ल, कला राम देवासी आदि मौजूद रहे।