प्रतापगढ़
जय गुरुदेव महाराज का हुआ सत्संग

जय गुरुदेव महाराज का हुआ सत्संग
प्रतापगढ़, 22 दिसम्बर। जय गुरूदेव महाराज का सत्संग का आयोजन बुधवार को सिद्धपुरा बालाजी में आयोजित हुआ। सत्संग के आयोजक सुरेश लबाना ने बताया कि सत्संग में शुद्ध शाकाहारी बनने का आह्वान किया। सत्संग में प्रतापगढ़, टाण्डा, मानपुरा, सिद्धपुरा, करमदीखेड़ा, नकोर सहित ग्रामीण इलाकों से सत्संग सुनने पहुंचे।