जरुरतमंदों को किया गया रक्तदान

जरुरतमंदों को किया गया रक्तदान
प्रतापगढ़ जिले में रक्तदान ग्रुप के एडमिन सब इंस्पेक्टर देवीलाल ने बताया की सोशल मिडिया के जरिये पता जेसे ही पता चला की जिला अस्पताल प्रतापगढ़ मे दो अलग-अलग मरीजों को खून की कमी हैं एवं उनको खून की आवश्यकता है तो तुरंत जानकारी कर सामाजिक कार्यकर्ताओं के मार्फत रक्तदान करवाया गया।
1. सूरज बाई पति मुकेश निवासी उठेल को पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने एवं प्रदीप कुमार मईडा ने रक्तदान किया। 2.राजकी बाई w/o गोलिया मीणा निवासी चितौड़िया,तह.धरियावाद को रमेश निवासी केरवास ने रक्तदान किया गया।
सूरज बाई को को प्रसव हुआ प्रसव के दौरान खून की कमी होने की वजह से दो यूनिट रक्त की जरूरत पड़ी जो कि रक्त दानदाताओं द्वारा दी गई। राजकी बाई जो कि गंभीर बीमारी से पीड़ित है और जिला अस्पताल में भर्ती हैं दोनों महिला मरीजों की समस्या को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गंभीरता से लिया और रक्तदान किया गया व रक्त दान कर जीवन बचाने में मदद की गई। मरीज़ के परिवार के परिजनों द्वारा रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।