प्रतापगढ़
जरुरतमंद को किया गया रक्तदान

जरुरतमंद को किया गया रक्तदान
सब इंस्पेक्टर देवीलाल निनामा द्वारा बनाए गए रक्तदान ग्रुप में जानकारी मिली कि सीमा पिता जीवा निवासी ग्यासपुर, प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती है एवं उसे खून की कमी है तत्काल रक्तदान की जरूरत है। जानकारी मिलते ही राजस्थान पुलिस के जवान बाबूलाल ने प्रकाश मीणा सामाजिक कार्यकर्ता निवासी पाड़लिया से इस विषय में जानकारी दी गई जिस पर प्रकाश मीणा तत्काल तैयार हुए जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ आकर पीड़ित को रक्तदान किया। सीमा के परिजनों नें प्रकाश मीणा का धन्यवाद दिया. रक्तदान ग्रुप जरूरतमंद को रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करता है।