मंदसौर
जल्द बनकर तैयार होगा फोरलेन हाईवे युद्धस्तर पर जारी है कार्य

*शामगढ़/सुवासरा:-* गरोठ से उज्जैन तक बनने वाले फोर लाइन हाईवे का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है चेनेज क्रमांक 100 से 105 किलोमीटर अर्थात तरनोद से लेकर अन्तरलिया के मध्य रोड पर डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। फोरलाइन पर आने वाले बड़े पुल पुलियाओं का काम बाकी है। वर्ष 2023 मैं होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगभग 70% फोर लाइन रोड का कार्य पूर्ण हो चुका होगा। विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी निश्चित रूप से इन विकास कार्यों को भुना कर वोट मांगेगी। युद्ध स्तर पर जारी कार्य को देखकर लगता है कि जल्द क्षेत्र के लोगों कि उज्जैन जाने में दूरी और समय दोनों की बचत होने वाली है साथ ही सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए अध्ययन फोरलेन रोड शुरू होने के बाद लिखे जाएंगे।।