प्रतापगढ़

जल जीवन मिशन से घर-घर पहुंचेगा जल

चित्तौड़गढ़/प्रतापगढ़। केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना हर घर जल प्रत्येक घर में पीने योग्य पानी पहूंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू हुई योजना में राजस्थान को करोड़ों रूपयों की स्वीकृति मिली हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सी.पी.जोशी की अनुशंषा पर संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के विभिन्न गांवो में भी उक्त योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलने वाला हैं। प्रतापगढ़ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के चित्तौड़गढ़ जिले के 708, उदयपुर के 375 और प्रतापगढ़ जिले के 93 गांवों के 2,11,926 घरों में जल योजना के लिए 3693 करोड रुपए की जाखम बांध पर आधारित परियोजना से लाभान्वित होंगेे। मोदी सरकार की सफलता के 9 वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर में आयोजित विराट जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3693 करोड़ रुपए की महत्त्वाकांक्षी योजना की घोषणा की। प्रतापगढ़ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में छोटीसादड़ी विधानसभा की ग्राम पंचायत हड़मतिया जागीर के गांव हड़मतिया जागीर, गुड़ली, हमीरपुरा, दूधीतलाई, ननामा की भागल, नई आबादी, हिंगोरिया
ग्राम पंचायत जलोदा जागीर के गांव जलोदा जागीर, ग्राम पंचायत हरिपुरा के गांव हरिपुरा, खीरी कुंडल, मोतीपुरा, बंबोरा जागीर, संतोक पुरिया पटेलों का फलां, ग्राम पंचायत मानपुरा जागीर के गांव जागीर, मानपुरा जागीर, रूपपुरा, एकलिंगपुरा, रोहिणी खेड़ा, मालीखेड़ा, नया खेड़ा, धावडी खेड़ा, ग्राम पंचायत चंदौली के गांव चंदौली, राजपुरा जागीर, गजपुरा, प्रतापपुरा, मेघवालों का फलां, ग्राम पंचायत पिथलवाड़ी कलां के गांव लालपुरा, नया घर, सालेरा, पिथलवाड़ी, कलां, चक सुकर, लखियों का खेड़ा, मोहनपुरा, श्याम बाबू का फलां, फतेहपुरा, पिथलवड़ी खुर्द, ग्राम पंचायत अचलपुरा के बरवारा, देवल, हिरवेरी, ग्राम पंचायत सतोला के गांव फतेहसिंह का खेड़ा, हरिसिंह जी का खेड़ा कलां, हरिसिंह का खेड़ा खुर्द, रिछावला फलां, कांकरा, करणपुर कलां, कांकड़ा मित्रवाला घर, ग्राम पंचायत करणपुर कलां के गांव करणपुर कलां, चूना भट्टी, करणपुरा खुर्द, नगड़िया, बेरावाला घर, छपरिया खीरी, धोबी वाला फलां, उंडावेला, कांकरा रोहिणी वाला घर, हरिपुरा संतोक पुरिया, ग्राम पंचायत गणेशपुरा के गांव खरछा, नई आबादी, उम्मेदपुरा, ग्राम पंचायत ढावटा के दांत वाला घर, गुर्जर फलां, हुरों का थाना, तेज सिंह का घर, लबाना खेड़ा छोटीसादड़ी (ग्रामीण), खरोड़िया का फलां, लालू बा का फलां, झाला का खेड़ा, मोवई, बकानिया फलां, गुदली वाला घर, थानपुर, नयाफलां, ग्राम पंचायत कालाकोट के गांव कालाकोट, भूरा, राजपूत फलां, टमटा, ईंटों का तालाब, हडमाला की रेल, हदला मगरा, धारा मगरा, गोदिया का फलां, हाड़ला मगरा, हरनिया का फलां, लंबी पीपली, माता मगरी, नया फलां, पटिया, गढ़ीवाला फलां, जला का फलां, माताजी का फलां, ग्राम पंचायत धोलापानी के बरगतों का फलां, बोडों का फलां, केशरपुरा, खाकरिया खादी, माला का फलां, धौलापानी, नवांखीरी, भोगिया फलां, चित्रा वेली, जोगिया का फलां, जोड़ा महुड़ा, ग्राम पंचायत भाटखेड़ी के बोलों का फलां, माला का फलां, चिरवा, मानपुरा खालसा, बोरखेड़ी, डमरूओं का फलां, धारा मगरी, केसा का फलां, लिमड़ी फलां, मगरा की फेड, माता मगरी, नत्थू शान का फलां, औड़ला मगरा, भूराबा का फलां, राजपुरा खालसा, आमली फलां, जोधा महुदा काना बा का फलां, रूपजी मोड़ा का फलां, चरलिया अंबा, बदेरी का फलां, दूदा मगरी, ग्राम पंचायत अंबावाली के गांव अंबावाली, छाया कलां, छायां खुर्द, कल्याणपुरा, नया घर, नई आबादी, सज्जनपुरा, जोगी खेड़ा, ग्राम पंचायत रंभावली के जोगीखेड़ा, ग्राम पंचायत जलोदिया केलूखेड़ा के गांव जलोदिया खुर्द, मानपुरा भाटिया, सकरिया, खेरमलिया, ग्राम पंचायत स्वरूपगंज केे गांव बरकाती, ग्राम पंचायत बरखेड़ा के गांव बरखेड़ा, नरसिंग एच खंडाई खेड़ा, नरसिंह खेड़ा, रेवरा, ग्राम पंचायत बसेरी के गांव बसेरी कुण्डल, बगदारी, महुरिया, सांडीखेड़ा, ग्राम पंचायत अचलपुरा के गांव अचलपुरा, बरवाड़ा गूर्जर, राजू खेड़ा, नई आबादी, ग्राम पंचायत करौंदा के गांव करौंदा, चौकी खेड़ा, ग्राम पंचायत गागरोल के गांव चरलिया, मोंग्या फलां, बारेखन, ग्राम पंचायत सूबी के गांव अचारी, ग्राम पंचायत सेमरडा के गांव गोत्र, ग्राम पंचायत बसेराखेड़ी के गांव आर्यनगर, खेरियार, याणागर, ग्राम पंचायत सेमरथली के गांव हडमतिया कुंडाल, तीनमुंडा, जीवनपुरा, सेमरथली, चकरखेड़ा/बलियाखेड़ा, ग्राम पंचायत नाराणी के गांव बंबोरा खालसा, जमलौदा, ग्राम पंचायत केसुंदा के गांव केसुंदा, धामनिया रोड, खेड़ा केसुंदा, ग्राम पंचायत गागरोल के गांव भाटखेड़ा, नया भाटखेड़ा।
इस स्वीकृत के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत एवं चित्तौड़गढ़ सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी का आभार व्यक्त किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button