जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 को

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 को
प्रतापगढ़ जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय, बसेड़ा तहसील छोटीसादड़ी कक्षा 06 सत्र (2022-23) में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 की 30 अप्रैल शनिवार को प्रातः 11.30 बजे जिले के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित होगी।
विद्यालय की प्राचार्या वन्दना कुलश्रेष्ठ ने बताया कि चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर कक्षा 5 के प्रधानाचार्य से सत्यापित कराकर मूलप्रति परीक्षा केन्द्र पर लेकर आनी है तथा परीक्षा केन्द्र पर ही जमा करानी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी चाहे तो प्रवेश पत्र की फोटो प्रति अपने पास रख सकते है। प्रवेश पत्र डाउनलोड न हो पाने की स्थिति में विद्यालय के हेल्पडेस्क के माध्यम से कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध करायी जावेगी। उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क के नम्बर 9760588777 यह रहेंगा। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना कोविड-19 प्रोटोकाल की पालना करते हुए मास्क लगाकर ही आना है।