जशने ईद मिलादुन्नबी का पर्व भव्य जुलुस के साथ हर्षोल्लास से मनाया

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन,
आज जशने ईद मिलादुन्नबी का पर्व भव्य जुलुस के साथ हर्षोल्लास के साथ निकाला गया।
अंजुमन प्रवक्ता गुड्डू खान ने बताया कि जषने आमदे रसुल ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाया गया। मोमीन मौहल्ला स्थित जामा मस्जिद से जुलुस सुबह 8 बजे रवाना हुआ। जो पुराना राशमी रोड़, सुनारिया मन्दिर, लोडकिया चौक, कुम्हार मौहल्ला, बस स्टेण्ड़, खादी भण्डार, हाईवे चौराया होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचा। अंजुमन सदर अषफाक तुर्किया के अनुसार जुलुसे मोहम्मदी मे शहर काजी के साथ सभी मस्जिदो के ईमाम नाते रसुल, मनकबदत, गुनगुनाते हुऐ, महिला पुरुष, बुढ़े बच्चे, नोजवान जुलुस मे हाथो मे झण्डे, बैनर लिये नाते पाक गुनगुनाते हुऐ चल रहे थे। सैकेट्री असलम अली के अनुसार मक्का मदिना की झाकिया जुलुस मे सम्मिलित थी। जुलुस के इस्तकबाल एवं स्वागत के लिये जगह-जगह विभिन्न कमेटियो के पदाधिकारिगण मोजुद रहकर खीर, फल-फ्रुट, मेवे, बिस्किट, चौकलेट वितरण कर रहे थे। दीवाना ए मुस्तफा कमेटी, फेजाने रजा कमेटी, इण्डियन मुस्लिम युनिटी, एम.आई.एम. ग्रुफ, खादीमे दीवाना कमेटी की तरफ से जुलुस का जोरदार लाईट एण्ड़ साउण्ड़ सिस्टम लगाकर स्वागत किया। जमियतुल्ल मुस्लिमीन कमेटी की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 126 युनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान षिविर मे प्रधान भैरुलाल चौधरी, किन्नर नीलो भुआजी, नगरपालिका उपाध्यक्ष एजाज अली, पार्षद लोकेष चौधरी, पूर्व पार्षद राजीव सोनी, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला महासचिव इकबाल नीलगर, आबीद खान, सोषियल मिडिया प्रदेष महासचिव अकरम मंसूरी, जाकीर शाह, रईश नीयारगर, सैयद अख्तर अली, असलम शैख, मंजुर खान पठान सहित कई लोगो ने अपना सहयोग दिया। सभी ने दरगाह पहुंच कर मुल्क मे अमन चेन खुशहाली की कामना की। पुलिस प्रषासन की बेहतरिन कानून व्यवस्था पर पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी, थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह, कान्स्टेबल जितेन्द्र गुर्जर का सम्मान कर प्रशासन का आभार व्यक्त किया। जुलुस के सम्मापन पर अंजुमन कमेटी के सदर अशफाक तुर्किया ने सभी तंजीमो एवं कमेटियो का आभार व्यक्त किया।