प्रतापगढ़
जांगिड समाज के 22 वे आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी बैठक सालमपुरा स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर हुई आयोजित

प्रतापगढ़। जांगिड समाज प्रतापगढ़ द्वारा दिनांक 23.04.2023 को होने वाले 22 ववा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी हेतु सालमपुरा स्थित सुथार जांगिड समाज विश्वकर्मा मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सामूहिक विवाह पूर्व तैयारी , सम्मेलन में व्यवस्था की देखरेख हेतु जांगीड समाज के सभी युवाओं एवं कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई एवं सभी समाजजनों को अपने-अपने स्तर पर सहयोग देने हेतु चर्चा की गई। बैठक में समाज के सभी पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित थे।