जागृति – फिर से काम की ओर इच्छुक महिलाएं करे पंजीकरण # 1 Super best amazingly

जागृति – फिर से काम की ओर इच्छुक महिलाएं करे पंजीकरण # 1 Super best amazingly
प्रतापगढ़, 14 जनवरी। वर्तमान परिदृष्य में परिवार की आर्थिक सुदृढ़ता के लिए महिला एवं पुरूषो दोनों का कामकाजी होना आवश्यक है।
यह देखा गया है कि विभिन्न सामाजिक जिम्मेदारियों के चलते महिलाओं द्वारा कार्य छोड़ दिया जाता है, ऐसी महिलाओं के लिए महिला अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा संचालित योजना “जागृति- बैक टू वर्क” एक सुनहरा अवसर हैं।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक नेहा माथुर ने बताया कि इस योजनान्तर्गत राजस्थान की मूल निवासी ऐसी महिला जिन्हें किसी भी कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो तथा किसी कारणवश अपना काम छोड़ चुकी है, वे आवेदन की पात्र हैं।
ऐसी महिलाओं को निजी क्षेत्र से अनुबंध द्वारा पुनः कार्य दिलवाने तथा घर से कार्य करने के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगें। इसके लिए इच्छुक महिलाएं www.jagritibacktowork.org पर पंजीकरण करवा सकती है।
जागृति – फिर से काम की ओर इच्छुक महिलाएं करे पंजीकरण # 1 Super best amazingly