जाजली नदी में डूबने से एक बालक की मृत्यु नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों ने निकाला शव को बाहर

प्रतापगढ़। 10 सितंबर, रविवार को शाम को सुचना मिली की अरनोद के जाजली नदी में डूबने से एक बालक नहीं मिल रहा है। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेंद्र सिंह राठौर के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक की टीम जाजली के लिए रवाना हुई। टीम ने शव को ढूंढा लेकिन रविवार रात को अंधेरा होने के कारण रात्रि में शव नहीं मिल पाया। नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक की टीम ने सोमवार को प्रातः में बालक के शव को ढूंढ निकाला। शव को निकालने में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक की टीम अरनोद के अंकित राठौड़, मनीष मीणा, जाजली के भूपेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह,मनोज सुथार, राकेश वैष्णव, ऋतुराज सिंह, लखन कुमावत, देवीलाल कुमावत व अजय मालवीय का सराहनीय सहयोग रहा। शव की पहचान अरनोद तहसील के आठीनेरा खेड़ा निवासी एक बालक मृतक बंटी उर्फ भरत पिता वर्दीचंद उम्र 10 वर्ष की पुष्टि हुई।