जाबेश्वर महादेव की डामर सड़क के घटिया निर्माण को लेकर नाराज लोढ़ा ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाईं के दिये निर्देश

सरूपगंज।रोहिड़ा के निकट वासा सिरोही शिवगंज विधायक लोढ़ा ने शनिवार को जाबेश्वर महादेव के दर्शन किए। लोढा ने वासा से जाबेश्वर महादेव मंदिर के बीच निर्माण हो रहे डामर सड़क के घटिया निर्माण को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लताड़ पिलाई व घटिया निर्माण को लेकर नाराजगी व्यक्त की। लोढा ने जाबेश्वर महादेव मार्ग पर डामर सड़क की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाईं करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयम लोढा ने जाबेजी मे स्थित गोशाला का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री हमीद कुरेशी, प्रदेश सचिव नींबाराम गरासिया, जवाना राम पुरोहित साजिद अली जेठाराम मेघवाल नारायण गर्ग
सुधीर अग्रवाल, चंद्रकांत दवे, हंसाराम प्रजापत, वासा सरपंच प्रभुराम हीरागर, मकनाराम, सिराज मेमन, गिरीश जानी, प्रकाश माली, कन्हैयालाल अग्रवाल, मदनलाल, रतन प्रजापत, रामसिंह ,सुरेश सेन, निक्कू रावल, छगन टांक सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महर्षि जमदग्नि गौ सेवा चेरिटेबल ट्रष्ट वासा ने सड़क की जांच करवाने की मांग
महर्षि जमदग्नि गौ सेवा चेरिटेबल ट्रष्ट वासा ने संयम लोढा को ज्ञापन देकर बताया कि वासा से जबेश्वर महादेव मंदिर तक 2008 मे सड़क निर्माण हुआ था उसके बाद पुनः जर्जर होने के पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा को प्राथना पत्र दिया था जिस पर डामर सड़क स्वीकृत कराई थी। जिस पर पुनः इस मार्ग पर डामरीकरण हुआ है हाल ही में बनी डामर सड़क का घटिया कार्य होने से सड़क बिखर रही है । जिससे जाबेजी ट्रष्ट ने वासा से जाबेश्वर महादेव मंदिर तक बनी डामर सड़क की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की। लोढा ने लीलुडी बडली शहीद स्मारक के घटिया व धीमे कार्य को लेकर नाराजगी जताई । संयम लोढा ने लीलुडी बडली शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण किया। लिलुड़ी बड़ली शहीद स्मारक के चल रहे घटिया कार्य व धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर लोढा ने नाराजगी जताई ओर विभागीय अधिकारी से बात की। इस अवसर पर भुला सरपंच अनिता कुमारी, पपियाराम गमेती,पूर्व भुला सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल उपस्थित रहे।