चित्तौड़गढ़

जालमपुरा में दूसरा भव्य श्याम कीर्तन कल 5 अप्रैल को श्याम प्रसादी के साथ ही सजेगा श्याम दरबार।

जालमपुरा में दूसरा भव्य श्याम कीर्तन कल 5 अप्रैल को श्याम प्रसादी के साथ ही सजेगा श्याम दरबार।

शंभूपुरा। जालमपुरा में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम बाबा का कीर्तन कल 5 अप्रेल को आयोजित होगा जिसमें बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेगा।
हारे का सहारा मित्र मंडल जालमपुरा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि द्वितीय बाबा श्याम का कीर्तन एवं श्याम प्रसादी का आयोजन आज सांय 7 बजे से जालमपुरा शीतला वाटिका मे आयोजन होगा। आयोजित इस भव्य भजन संकीर्तन मे बाबा को रिजाने सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक निशा द्विवेदी भोपाल, हरिदासी हीना डांगी पटेल मंदसौर, श्याम दीवानी चंचल मालवीय भीलवाड़ा ओर बाबा नवीन वैष्णव प्रतापगढ़ मीठे मीठे भजनों से बाबा को रिजायेंगे। सुर साधक श्याम इंटरनेशनल म्यूजिकल ग्रुप संगीत सेवा देंगे। हारे का सहारा मित्र मंडल जालमपुरा एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आसपास के गांवो के बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी पहुचेंगे।

Related Articles

Back to top button