होम

जावद जनपद के वार्ड क्रमांक एक में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लीलाबाई जगदीशचंद धाकड़ के जीत की राह प्रशक्त एकमात्र प्रतिद्वंदी ने दिया समर्थन भाजपा हुई मजबूत |

जावद जनपद के वार्ड क्रमांक 1 मे भाजपा प्रत्याशी शांतिबाई जगदीश चंद धाकड़ के जीत की राह प्रशस्त

एक मात्र प्रतिद्वंदी ने दिया समर्थन भाजपा हुई मजबूत

सिंगोली- पंचायतीराज चुनाव को लेकर भाजपा ओर कांग्रेस अपने अपने दांव पेच खेल रही है। इसमे भाजपा संगठन शतत सक्रिय रहने के कारण मजबूत होकर बढत की ओर दिखाई दे रही है । जिसका नजारा हालंही मे कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले ग्राम कदवासा के सरपंच रहे जगदीश चंद धाकड़ अपने समर्थको के साथ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा मे शामिल होने के रूप मे देखा गया धाकड़ की कदवासा क्षैत्र मे अच्छी पकड़ मानी जाती है धाकड़ कांग्रेस की रीति-नीति ओर कार्य शैली से असंतुष्ट होकर भाजपा की विकास वादी सोच मे विश्वास करते हुए भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ओर मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड के सानिध्य मे भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा परिवार मे शामिल हो गए जिसके कारण कदवासा क्षैत्र मे भाजपा ओर मजबूत हो गई पंचायतीराज चुनाव की चौसर बिछ चुकी ऐसे मे भाजपा वरिष्ठ नेतृत्व ने जावद जनपद के वार्ड क्रमांक 1 से हालं ही मे भाजपा मे शामिल हुए जगदीश चंद धाकड़ की पत्नी शांतिदेवी को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया इनके सामने भाजपा के ही लीला बाई प्रकाश चंद धाकड़ ने फार्म भरा परन्तु भाजपा के अनुशासित कार्यकर्ता होने एवं संगठन के निर्देश के साथ ही पार्टी हित को देखते हुए लीलाबाई प्रकाश चंद धाकड़ ने भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार शांतिबाई जगदीश चंद धाकड़ को अपना समर्थन देने की घोषणा कर के भाजपा उम्मीदवार शांतिबाई की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। कुल मिलाकर भाजपा अपने संगठन एवं कुशल नेतृत्व के कारण क्षैत्र एवं जिले मे ओर मजबूत हो रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button