जावद महाविद्यालय में बाल सुरक्षा संबंधित विभिन्न कार्यक्रम संपन्न.. | The News Day


गवर्नमेंट महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद, की राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व स्वयं सेवक तथा आगाज़ इंटर्न साक्षी नागर द्वारा रासेयो के माध्यम से बाल सुरक्षा के संबंध हर बच्चा विशेष कैंपिन के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिसके अंतर्गत अलग अलग विधाओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।
इसी के अनुरूप रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमन पिता शंभुलाल धाकड़, द्वितीय स्थान अंजली पिता गोपाल बाथरा तथा तृतीय स्थान पूजा सत्यानरण जी धाकड़ ने प्राप्त किया। वही पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माया पिता बाबूलाल जी माली तथा द्वितीय स्थान संध्या कुंवर पिता मोहन सिंह रही, तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल पिता भूपेंद्र माली एवम् द्वितीय स्थान लक्ष्मी पिता घीसालाल सेन ने प्राप्त किया।इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी संजय पंवार तथा निशा माहेर द्वारा किया गया।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ. कविता शर्मा, श्रीमती सविता पुरोहित तथा टीना लक्षकार रहे, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. एल. अहीर, तथा महाविद्यालय स्टॉफ द्वारा विद्यार्थियों को बधाई दी, एवम् सफलतम कार्यक्रम के आयोजन हेतु सहायक कार्यक्रम अधिकारी निशा माहेर ने आभार व्यक्त किया।
जावद महाविद्यालय में बाल सुरक्षा संबंधित विभिन्न कार्यक्रम संपन्न..