गंगानगर

जासूस के पास सेना की वर्दी और फर्जी कागज मिले:जवानों का कैंटीन कार्ड अपने नाम से बनवाया,CID अनूपगढ़ के इंजार्च ने करवाया मामला दर्ज

Chautha [email protected] News

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में युवक पकड़ा गया था। युवक के पास सेना की वर्दी और कई अन्य फर्जी कागज मिले हैं। युवक से जयपुर में पूछताछ की जा रही है। अब श्रीगंगानगर के समेजा थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। समेजा पुलिस भी जानकारी लेगी।

सेना की वर्दी पहनकर फोटोग्राफी की
श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन निगहबान में रायसिंहनगर इलाके के समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव छह एलपीएम से युवक शक्तिपाल को पकड़ा था। युवक ने सेना की वर्दी पहनकर फोटोग्राफी की। सेना का फर्जी आईडी कार्ड भी बनवा रखा था। समेजा थाने में बुधवार को सीआईडी अनूपगढ़ के इंजार्च राय सिंह ने मामला दर्ज करवाया। फिलहाल युवक से जयपुर में पूछताछ की जा रही है। जयपुर में पूछताछ के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर जानकारियां जुटाएगी।

युवक खुद को सैन्यकर्मी बताता था
राज्य विशेष शाखा की तकनीकी सैल को युवक के पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाक इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्ज यानी पीआईओ से संपर्क होने की जानकारी मिली थी। युवक को गिरफ्तार कर सीआईडी स्पेशल ब्रांच की काउंटर इंटेलिजेंस टीम जयपुर के सेंट्रल इन्क्वायरी सेंटर लेकर गई। जांच में सामने आया कि युवक खुद को सैन्यकर्मी के रूप में प्रचारित करता था। उसने अपने पास सेना की यूनिफॉर्म रख रखी थी। बैच व बेल्ट भी उसके पास थे। इसके अलावा युवक ने परिचित सैन्यकर्मियों के कैंटीन व पहचान कार्ड हथियाकर अपने नाम से तैयार करवा लिया था।

Related Articles

Back to top button