जितना मांगा उससे ज्यादा मिला सादर आभार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत : विधायक रामलाल मीणा

जितना मांगा उससे ज्यादा मिला सादर आभार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत : विधायक रामलाल मीणा
राजस्थान सरकार के बजट 2022-23 से पूरे राजस्थान में खुशी की लहर अब तक का सबसे ऐतिहासिक बजट इस बजट ने न केवल सभी को चौंका दिया है बल्कि पूरे हिंदुस्तान में चर्चा का विषय बन गया जैसे ही राजस्थान के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट का पिटारा खोला सबको चकित कर दिया एक से बढ़कर एक बड़ी बड़ी घोषणा राजस्थान के विधायकों ने जितना मांगा उससे कहीं अधिक उनको मिला हर वर्ग का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता को प्रसन्न कर दिया एक और राजस्थान के लाखों कर्मचारियों के घरों में खुशियां लौट आई पुरानी पेंशन बहाली का ऐतिहासिक निर्णय हुआ तो कर्मचारियों ने जश्न मनाते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया किसानों को बंपर बजट आवंटन ।
मध्यमवर्गीय परिवारों को बिजली यूनिट में 50 यूनिट की छूट और सौ से अधिक यूनिट पर सब्सिडी देकर बहुत लाभ पहुंचाया वही प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों को में सीधे 20% वृद्धि कर दी प्रतापगढ़ इस बजट में बिल्कुल अछूता नहीं रहा एक और बड़े-बड़े रोड स्वीकृत हुए जिसमें प्रतापगढ़ से रोकडिया हनुमान जी होते हुए एमपी सीमा तक सड़क ,पिल्लू डाबडा सड़क , नकोर टीला सड़क , जाखम परियोजना से हर घर जल , प्रतापगढ़ में कृषि महाविद्यालय एवं नर्सिंग महाविद्यालय जैसी अनेकों अनेक सौगातें मिली ।
विधायक रामलाल मीणा ने मुख्यमंत्री से जो जो मांग रखी थी लगभग सभी पूर्ण हुई जिससे विधायक रामलाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद व्यक्त किया प्रतापगढ़ की जनता इस बजट से गदगद हो गई और विधायक रामलाल मीणा और मुख्यमंत्री का आभार जताया।
वहीं दूसरी ओर कई वर्षों से मांग कर रहे हैं अनुसूचित जाति वर्ग को छात्रावास हेतु बजट आवंटन हुआ जिससे प्रतापगढ़ अनुसूचित जाति वर्ग में खुशी की लहर अनुसूचित जाति संघ के नेतराम मेघवाल सहित अन्य प्रतिनिधियों ने विधायक रामलाल मीणा का और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया ।