जिला कलक्टर की अध्यक्षता राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक हुई आयोजित

जिला कलक्टर की अध्यक्षता राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक हुई आयोजित
प्रतापगढ़ 27 दिसम्बर। जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सोमवार को जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अस्पताल व चिकित्सा से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई, जिसमें समिति सदस्योंगणों ने अस्पताल परिसर में आक्सीजन प्लान्ट, आईपीडी, ओपीडी, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिरंजीवी योजना, सोनाग्राफी सेन्टर, वेन्टीलेटर, ब्लड बैंक आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में अपने-अपने प्रस्ताव रखे। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जिला चिकित्सालय में आने वाले आईपीडी मरीज निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की श्रेणी में नही आते उनके लिए अन्य आरएमआरएस सोसायटी द्वारा निर्धारित शुल्क का परीक्षण कर शुल्क निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया। इसी के साथ जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सफाई ठेकेदार को पाबंद कर अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, गंदगी कचरा को साफ करवाएं व चिकित्सकीय उपकरणों को चुहो से बचाने के लिए प्रेस कन्ट्रोल की व्यवस्था भी करवाएं।
जिला कलक्टर ने ब्लड कंपोनेट सेपरेशन यूनिट मशीन के लिए विधायक मद से प्राप्त हुई राशि के लिए प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आईसीयू वार्ड में हर बेड पर अलग से पेनल, प्लग, साॅकिट, पाॅवर पीन लगाने हेतु निर्देशित किया व डीआरडीओ प्लान्ट में डीजी सेट लगाने हेतु निर्देशित किया गया व जिला कलक्टर ने आक्सीजन प्लान्ट चलाने हेतु स्टाॅफ के लिए एमडी एनएचएम को पत्र लिखने के लिए कहा। इसी अनुसार जिला कलक्टर ने जिला अस्पताल में सुविधाए बेहतर बनाने के लिए सभी लेट-बाथ की साफ सफाई, हर वार्ड में बाथरूम, बकेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वीडी मीना, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी दायमा, जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमार, आरसीएचओ डाॅ. दीपक मीणा, डाॅ. अंकित, सचीन शर्मा सहित सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।