सिरोही

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में पश्चिमी बनास बांध जल आवंटन सरूपगंज में बैठक आयोजित

सरूपगंज।जिला कलक्टर भवरलाल की अध्यक्षता में शनिवार को सरूपगंज के सिंचाई विभाग के डाक बंगले में पश्चिमी बनास बांध जल आवंटन की बैठक आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार सरूपगंज के सिंचाई विभाग के डाक बंगले में पश्चिमी बनास बांध जल आवंटन की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. भवरलाल चौधरी व सिरोही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, पिंडवाड़ा विधायक, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, पिंडवाड़ा प्रधान, एसडीएम हंसमुख कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले के सबसे बड़े बांध पश्चिमी बनास बांध से जल आवंटन एवं रबी की सिंचाई के लिए जल वितरण नियत को लेकर चर्चा की गई। जिसमें लाभ पंचमी से पहली पाण शुरू करने पर प्रशासन व किसानों के बीच बनी सहमति बांध में 1380 एमसीएफटी के मुकाबले 1380 एमसीएफटी पानी होने से किसानों को सिंचाई के लिए इस साल चार पाण देने का निर्माण लिया गया। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता धर्मेश सिंघवी, तहसीलदार मादाराम मीणा, विकास अधिकारी हनुवीर विश्नोई, मध्यम सिचाई परियोजना चेयरमेन समाराम चोधरी सरपंच मगनी देवी समेत जिले के कई अधिकारी व क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।
*खाद के साथ केमिकल मजबूरी*
क्षेत्र में डीएपी व यूरिया खाद के काश्तकारों को फसलों पर छिड़काव का केमिकल जबरन थमाया जा रहा हैं जो अनुचित है प्रशासन को इस पर ततपरता से कार्यवाही कर काश्तकारों को राहत पहुंचाना चाहिए।
विधुत कटौती समस्या
एक तरफ केंद्र सरकार किसानों के खातों में रकम डालकर दीपावली पर राहत दे रही है। व विधुत विभाग द्वारा बिजली कटौती से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं ऐसे में किसानों ने पश्चिमी बनास बांध जल आवंटन की बैठक जिला कलेक्टर से उक्त समस्या से समाधान करने की मांग की गई।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button