जिला कलक्टर ने आवासीय छात्रावास टीमरवा का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने आवासीय छात्रावास टीमरवा का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़, 23 दिसम्बर। जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने गुरुवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालिका छात्रावास टीमरवा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्रावास की साफ-सफाई, भोजनशाला, शौचालयों एवं अध्ययन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने कहा कि छात्रावास में सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित तरिके से पाई गई है, जिसका श्रेय वार्डन सुगना मीणा को जाता है। उन्होंने छात्रावास परिसर की भोजनशाला छोटी होने के कारण टीएडी के उपजिला शिक्षा अधिकारी भैरूलाल मीणा को निर्देश दिए कि वे भोजनशाला के बाहर बालिकाओं के बैठकर भोजन करने के लिए एक डोम तैयार करवाएं ताकि बालिकाएं अधिक सर्दी व बारिश के मौसम में भी अच्छे से बैठकर भोजन कर सकें। इसी के साथ उन्होंने शौचालयों में खिड़कियों के टुटे हुए कांच लगवाने के भी निर्देश दिए।