जिला कलक्टर ने किया पीपलखूंट का दौरा स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाओं की कि जांच

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने गुरुवार को पीपलखूंट उपखण्ड का दौरा किया। उन्होंने आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुहागपूरा और उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरपुर का निरिक्षण किया।
जिला कलक्टर यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया व समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी में पहुंचे मरीजों से बात की और व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मिले और चिकित्सा सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने चिकित्सालय स्टाफ से बात कर यहां मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी ली और मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं आने देने के निर्देश दिए। उन्होंने उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरपुर में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।