जिला कलक्टर ने जिला निष्पादन समिति के अधिकारियों की ली बैठक, बच्चों का शत प्रतिशत पालनहार योजना में आवेदन कराएं-जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने जिला निष्पादन समिति के अधिकारियों की ली बैठक,
बच्चों का शत प्रतिशत पालनहार योजना में आवेदन कराएं-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़ 23 फरवरी। जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा थी अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में मंगलवार को संपन्न हुई। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार करने व बच्चों के पालनहार योजना में शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिन विद्यालय के चार दिवारी नही उनके प्रस्ताव भिजवाएं व जिन विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था नही उन विद्यालयों में कनेक्शन कराने एवं जिन विद्यालय में कनेक्शन नही हो पाये उन विद्यालय में सौलर पैनल के माध्यम से सौलर कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन पात्र बच्चों के पालनहार योजना में लाभ नही मिल रहा, उन्हें पालनहार योजना से जोड़े व लाभ प्रदान करें।
जिला कलक्टर ने बैठक में शाला दपर्ण पोर्टल पर अपडेट कराने, एनिमियां की गोली बच्चों को खिलाने व पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन पात्र छात्रा की मुख्यमंत्री राजश्री योजना में लाभ नही मिला उनके अभिभावकों से पुछकर पोर्टल पर आवेदन अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी की सभी योजनाओं का लाभ बच्चों को अवश्य मिले। उन्होंने कहा कि वे संस्था प्रधानों के माध्यम से विद्यालय में शैक्षणिक स्तर पर सुधार कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने विद्यालयों में पेयजल की सुविधा व जिस विद्यालयों में खेल मैदान नही उनके लिए भूमि का आवंटन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से मिड-डे-मिल योजना के तहत सुखा खाद्यान व कौम्बो पैकेट पात्र सभी छात्रों को मिल रहा है या नही उसका अभिभावकों से पूछ कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों का सघन निरीक्षण करने, सभी अधिकारी टीम वर्क से साथ कार्य करने व बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों का सिवील कार्य, निःशुल्क साईकिल वितरण, स्कूटी वितरण आदि कार्यो की अधिकारियों से जानकारी ली।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद तेली ने विभाग की शैक्षणिक रैंकिंग, विभागीय निर्माण कार्यों की स्थिति आदि की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित जिला निष्पादन समिति के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।