प्रतापगढ़

जिला कलक्टर ने धरियावद व मुंगाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने धरियावद व मुंगाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण|

प्रतापगढ 15 जनवरी| जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा ने शनिवार को धरियावद व मुंगाणा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया|
इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, ऑक्सीजन प्लांट व वैक्सीनेशन स्थिति, दवाई भण्डार एवं वार्डों का भ्रमण कर अवलोकन किया|
जिला कलक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड में ऑक्सीजन बेड एवं कोविड-19 की समस्त प्रकार की तैयारियों की जानकारी ली| इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने कोविड-19 से बचाव हेतु की गई तैयारियों से व ऑक्सीजन प्लांट के कार्यो से अवगत कराया|
जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने एवं प्लांट के ऊपर वर्षा के पानी से बचाव करने के निर्देश दिए| उन्होंने क्षेत्र में कोविड-19 बचाव हेतु लगाई जा रही वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी लेकर वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेशन कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हौसला अफजाई किया व बाकी शेष वैक्सीनेशन कार्य बच्चों का वैक्सीनेशन कोरोना वारियर्स बूस्टर डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हालिस करने के लिए निर्देशित किया|
इस दौरान धरियावद उपखंड अधिकारी, रामचंद्र खटीक, तहसीलदार शांतिलाल जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरियावद व मुंगाना के प्रभारी व चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे|

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button