जिला कलक्टर ने मौके पर ही जनसमस्याओं का किया हाथो-हाथ निस्तारण

जिला कलक्टर ने मौके पर ही जनसमस्याओं का किया हाथो-हाथ निस्तारण
जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को आईटी केंद्र में जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में ओयोजित हुई। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को सुना एवं प्राप्त आवेदन पत्रों को तत्काल ही मौके पर हाथो-हाथ कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर अधिकारियों से कड़ाई से प्रकरणों की पालना करने एवं आमजन की जनसमस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में प्रतापगढ़ निवासी दिव्यांग के लिए शहरी आवास नियमानुसार स्वीकृत कराने के कहा। उन्होंने जनसुनवाई में विद्युत कनेक्षन जारी करने, बोरी-अ में पक्का अतिक्रमण हटाने, विधवा पेंशन शुरू करवाने, बरखेड़ी विद्यालय में कई समय से पड़े विद्युत खंभे हटाने, आवास की किश्त अन्य खाते में हस्तातंरित होने पर वापस प्रार्थी को दिलाने, शुभ शक्ति योजना का लाभ दिलाने, मानपुरा-बसाड़ भूमि का मुआवजा राशि दिलाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में भूमि पर कब्जा जारी कराने, खातेदारी भूमि से सीमाज्ञान कराकर बंटवारा दिलाने, पेंशन सत्यापन के अभाव में बंद होने पर वापस शुरू करवाने, सेमरथली में आने-जाने का रास्ता बंद करने पर खोलने व झांसड़ी में रमेश से नियमानुसार भूमि का कब्जा दिलाने को लेकर तहसीलदार को जिला कलक्टर ने निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में रिछावरा निवासी ने पत्थरगढ़ी करवाने, दुर्घटना में मृत्यु होने पर सहायता दिलाने, जाजली में कृषक के खेत पर गेहूं की फसल जलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी को नियमानुसार मुआवजा राशि दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से प्रतिदिन सम्पर्क पोर्टल खोलने एवं प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न प्रकरणों का विभागवार समीक्षा कर वीसी के माध्यम से अधिकारियों को तत्काल मौके पर ही प्रकरणों को शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे माह के प्रत्येक गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन करें एवं सभी प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर आॅनलाईन करने के निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने कृषक के बैंक आधार से जोड़ने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए लाभार्थी ई-मित्र के माध्यम से सत्यापन कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख इन्दिरा मीणा, नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमृता दुहन, जिला उपवन संरक्षक सुनिल कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, उपखण्ड अधिकारी योगेशसिंह देवल, तहसीलदार सतीष पाटीदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।