जिला कलक्टर ने लीगेसी वेस्ट अभियान का किया शुभारंभ

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत जिले के संपूर्ण गांव में पहले से पड़ा हुआ कचरा (लीगेसी वेस्ट) वैज्ञानिक तरीके से उचित निस्तारण के लिए जिले में 2 जनवरी 2023 से 8 जनवरी 2023 तक अभियान के तहत गांव, ग्राम पंचायतों में चारों तरफ फैले हुए कचरे का निस्तारण के लिए जिला कलक्टर ने सोमवार को पंचायत समिति प्रतापगढ़ के ग्राम पंचायत कुणी के सेलारपुरा गांव से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया एवं जिले में चल रहे हैं स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अंतर्गत कार्यों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को सुधार के लिए विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही ग्राम पंचायत के मुख्यालय पर ग्रामीणों के साथ संवाद किया। संवाद में विभिन्न योजना से किस तरीके से जिला प्रशासन के साथ जुड़ना है, इसके लिए ग्रामीणों को अवगत कराया। शुभारंभ के अवसर पर सहायक कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल, पंचायत समिति प्रतापगढ़ से विकास अधिकारी संपत खटीक, जिला परिषद प्रतापगढ़ से स्वच्छ भारत मिशन -(ग्रामीण) समस्त स्टॉफ, ग्राम पंचायत से सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, वार्ड पंच एवं गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया।
क्या होता है लीगेसी वेस्ट
लीगेसी वेस्ट यानी पुराना कूड़ा-कचरा पर्यावरण के लिए नुकसानदायक होता है, क्योंकि इस कूड़े में पॉलीथिन, रबड़, कांच, मिट्टी आदि सभी मिले होते है। इस कूड़े के निस्तारण न होने से कई जगह कूड़े के पहाड़ बन जाते है, जिसकी बदबू से आसपास के लोगों को परेशानी होती है व पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है।