प्रतापगढ़

जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक अब चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लापरवाही नही बरते-जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
अब चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लापरवाही नही बरते-जिला कलक्टर

पेयजल की समस्याओं के निराकरण के लिए उपखण्ड स्तर पर कमेटी का गठन

प्रतापगढ़ 4 अप्रैल। साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने बैठक में अधिकारियो से पेयजल, बिजली, सड़क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कार्यो एवं योजनाओं पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से दैनिक जनसुनवाई, सम्पर्क पोर्टल व समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर आवश्यक कार्यवाही कर सप्ताह के भीतर-भीतर ही समस्त प्रकरणों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।
प्लास्टीक का कम से कम उपयोग कर भण्डारन नही करें
जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारी से शहर में नियमित सफाई कराने, प्लास्टीक कैरी बैग जप्तीकरण के लिए अभियान चलाकर जागरूक करने व राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में जुलाई माह में तो बिल्कुल प्लास्टीक बैण्ड रहेगा इसलिए व्यापारी वर्ग अभी से ही प्लास्टीक का कम से कम उपयोग कर भण्डारन नही करने के निर्देश दिए।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकारी प्रगति बढ़ाए
मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना नही करने पर जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत डाॅक्टर्स की टीम लगाकर शहर व कस्बों में जाकर योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान कर योजना में कवर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रगति रिर्पोट नही बढ़ने पर अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए हर सप्ताह में प्रगति रिर्पोट बढ़ाने व शत प्रतिशत कवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिला चिकित्सालय में आॅनलाईन से वंचित सभी पेंडिंग बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र जारी करें व अभी वर्तमान में जिला चिकत्सालय में जो भी बच्चा जन्म ले रहे, उस बच्चे का हाथो-हाथ जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दे। उन्होंने अधिकारियों से जिले में संस्थागत प्रसव, एएनसी जांच, माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं के प्रवेश, क्रियाशिल शौचालय में वृद्धि करने पर व पोक्सो के प्रकरणो के निस्तारण करने पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 10 प्रतिशत रैंकिग के अंक मिलने की बात कही।
जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी से पेंशन की भौतिक सत्यापन की स्थिति एवं कोरोना सहायता प्रकरणों व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की प्रगति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में रैंकिग बढ़ाने एवं टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से जिला एवं उपखण्ड स्तर पर भी आयोजन करने के निर्देश दिए।
पेयजल की समस्याओं के निराकरण के लिए कमेटी का गठन
जिला कलक्टर ने बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि जहां पर भी पेयजल की किल्लत हो वहां तुरन्त ही पेयजल के लिए टैंकर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में टैंकर पेयजल सप्लाई के लिए एक करोड़ 69 लाख के निविदा एवं टैण्डर प्रक्रिया की स्वीकृति जारी की जाकर सप्लाई कार्य प्रारंभ हो चुके है। उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में जिले के अरनोद में 15 टैंकर चल रहे है एवं रविवार से दलोट के बोरी व लिलिया में भी टैंकर पेयजल से सप्लाई प्रारंभ कर दी गई है। उन्होनें बताया कि जिले में कही पर भी पेयजल की समस्या होने पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाॅकवार कमेटी बनाई गई है, जहां पर जाकर पेयजल से संबंधित शिकायत कर समस्या का समाधान करा सकते है। पेयजल की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला स्तर पर 01478-222162 एवं ब्लाॅक स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी संचालित किया गया है।

बच्चों को अब मिलेगी गुड़ की चक्की
जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देश दिए कि अब मिड-डे-मिल योजना के तहत नियमानुसार बच्चों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुंगफली की गुड़ की चक्की प्रदान कर वितरण करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कार्य दिवस 40 होने पर बच्चों को कक्षा पहली से पांचवी तक के लिए एक किलोग्राम गुड़ की चक्की व कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 1.5 किलोग्राम गुड़ की चक्की अब से वितरण की जाने की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने मिड-डे-मिल योजना के तहत पोषाहार का वितरण जिन विद्यालयों में अब तक नही हुवा वहां वाहन की संख्या बढ़ाकर सात दिवस में जल्द से जल्द वितरण करने के निर्देश दिए।

विभिन्न कार्यो की समीक्षा
जिला कलक्टर ने बैठक में इसके अलावा फ्लैगशीप योजनाओं के प्रपोजल सीपीओ व जिला कलक्टर कार्यालय में भेजने, जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जिला रसद विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर प्रारंभ करने, प्रतापगढ़ से धरियावद व सुहागपुरा से अचलावदा की सड़क के बारे में एफआरए के प्रकरण, वन धन विकास केन्द्रों की स्थिति, आॅक्सीजन प्लान्ट, जनजाति विभाग द्वारा 111 गांवों के वीडीपी प्लान, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बकाया किश्तों को जारी करने, ग्रामीण व शहरी स्वच्छता के कार्य, प्रतापगढ़ बायपास की भूमि पर लोगों के बकाया भुगतान करने सहित विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, उपखण्ड अधिकारी योगेशसिंह देवल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button