राजस्थान

जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

राजस्थान मिशन 2030 कार्यक्रम- सभी वर्गों से लिए जाएंगे सुझाव और विचार

प्रदेश का चहुंमुखी विकास सरकार का प्रयास

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, इंदिरा रसोई योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।

बैठक में जिला कलक्टर यादव ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत लग रहे शिविरों के बारे में चर्चा की और इसकी प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को योजना के लक्ष्यों को समयबध्द तरीके से पूर्ण करने की दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर यादव ने अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना के बारे में अधिकारीयों से चर्चा की और फ़ूड पैकेट की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को फ़ूड पैकेट के अंतर्गत मिल रही खाद्य सामाग्री की रैंडम आधार पर लाभार्थी के यहाँ जांच करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा की सोशल मीडिया सहित अन्य स्त्रोत से आने वाली अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना से सम्बंधित शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए।

राजस्थान मिशन 2030-प्रदेश का चहुंमुखी विकास सरकार का प्रयास

बैठक में राजस्थान मिशन 2030 से सम्बंधित आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को समीक्षा की गई। उल्लेखनीय है की राजस्थान सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने। इसी मंशानुरूप प्रत्येक क्षेत्र के लिए मानकों के निर्धारण एवं इनको प्राप्त करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करके विकसित राजस्थान हेतु राज्य सरकार द्वारा विजन दस्तावेज-2030 तैयार करने का निर्णय लिया गया है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राजस्थान मिशन-2030 के अन्तर्गत जिला मुख्यालय से वीसी के माध्यम से संवाद कार्यक्रम आज मंगलवार को दोपहर राजकीय महाविद्यालय, प्रतापगढ़ के ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

बैठक में उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ राजेश कुमार नायक, आईसीडीएस उपनिदेशक संगीता कुमारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टी आर आमेटा, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जगदीश कुमावत, विकास अधिकारी हनुवीर सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button