जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक बारिश के बाद मौसमी बीमारियों की तैयारियां पूरी रखे चिकित्साधिकारी

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डाॅ इंद्रजीत सिंह यादव ने बुधवार को स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने बारिश का सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और दुरूस्त और अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्री मानसून के बाद मौसमी बीमारियां बढ़ने की संभावना होती है, ऐसे में सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रहना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित आवश्यक जांच, दवाईयां उपलब्ध सुनिश्चित करने के साथ ही क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीडी मीना ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना, चिरंजीवी योजना, हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान, अम्मा कार्यक्रम आदि के बारे में प्रगति रिपोर्ट के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अम्मा कार्यक्रम के बारे में चिकित्साधिकारियों से फीडबैक लिया। कलक्टर ने कहा कि अनीमिया और कुपोषण की समस्याओं से ग्रसित बच्चों की पहचान कर उन्हें केंद्र पर लाएं। साथ ही चिकित्साधिकारी स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों की माॅनीटरिंग एवं क्षेत्र का विजिट करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि टेनिंग के सत्र में चिकित्साधिकारी पहले स्वंय भी योजनाओं की जानकारी ले, ताकि धरातल पर इसकी सहीं माॅनीटरिंग हो सके। इस अवसर पर उन्होंने सभी से राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता बनाएं रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख चिकित्साधिकारी डाॅ ओपी दायमा, डीडीआईसीडी संगीता यादव, आयुर्वेद विभाग से उपनिदेशक डाॅ दिलीप सिंह चंद्रावत., आरसीएचओ डाॅ जगदीप खराड़ी, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ निरंजन टांक, बीसीएमओ डाॅ विजय गर्ग, डाॅ राजेश बीजारणनिया, डाॅ गोपाल मीणा, सीएचसी प्रभारी डाॅ जीवराज मीणा, डाॅ जीतेंद्र बगड़िया सहित सीएचसी और पीएचसी के चिकित्साधिकारी मौजूद थे। कलक्टर ने दिलाई शपथ
जिला कलक्टर डाॅ इंद्रजीत यादव ने बुधवार को हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी के तहत सभी चिकित्साधिकारियों को अपने परिसर को स्वच्छ रखने, हर रविवार को कम से कम दो घंटे अपने कार्यालय घर और आस पास के क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाने, डेंगू मलेरिया और चिकुनगुनिया के पनपने के स्थान कूलर, परिंदे, गमलों, पानी की टंकियों में जमा पानी की साफाई सफाई करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से हम काफी हद तक बीमारियां और इनके फैलने की संभावना को खत्म कर सकते है। इसके लिए सभी को एक जनअभियान के रूप में नियमित तौर पर अपने आदत में शुमार करना होगा।