जिला कलक्टर ने 50 लाख की दी अनुग्रह सहायता राशि उड़ान योजना के तहत साथिनों, आंगनवाड़ी र्कायकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों के लिए आमुखीकरण कार्यशाला उपखण्ड अधिकारी पेयजल की समस्या को लेकर नियमित रूप से बैठक करेंगे-जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने 50 लाख की दी अनुग्रह सहायता राशि
उड़ान योजना के तहत साथिनों, आंगनवाड़ी र्कायकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों के लिए आमुखीकरण कार्यशाला
उपखण्ड अधिकारी पेयजल की समस्या को लेकर नियमित रूप से बैठक करेंगे-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 5 अप्रैल। जिले में कोविड-19 से प्रतापगढ़ तहसील के पीलु निवासी राशन डीलर पंकज जैन की असामयिक मृत्यु होने पर जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने आज मंगलवार को मिनी सचिवालय में जिला कलक्टर कार्यालय में मृतक की पत्नी रीना को मुख्यमंत्री जी की ओर से संवेदना पत्र व अनुग्रह सहायता राशि का 50 लाख रूपये का चैक देकर तात्कालिक/आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, जिला रसद अधिकारी बनवारीलाल मीना सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।
उपखण्ड अधिकारी पेयजल की समस्या को लेकर नियमित रूप से बैठक करेंगे-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 5 अप्रैल। जिले में गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से आमजन को निजात दिलाने को लेकर सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठक लेकर समस्याओं का समाधान करेंगे।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने जारी आदेश में बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए उपखण्ड क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पेयजल समस्या के प्रभावी आंकलन के लिए अपने उपखण्ड/ब्लाॅक के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता पीएचईडी, कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी तथा तहसीलदार के साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकरों की दर जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत कर दी गई है व इसकी जानकारी अपने संबंधित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी से ले सकते है। उन्होंने जारी आदेश में बताया कि समस्त ग्राम सेवक, पटवारीगण, सरपंचगण को भी पाबंद करें की जहां पर पेयजल की समस्या हो के समाधान को लेकर प्राथमिकता के साथ ध्यान रखा जाएं। उन्होंने कहा कि जहां पर भी आवश्यकता हो वहां टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराएं व नियमित रूप से विभाग हैण्डपम्पों की मरम्मत भी करवाते रहे। उन्होंने बताया कि जहां भी पेयजल की समस्या हो वहां तुरन्त ही नियमानुसार समस्या का समाधान कर निस्तारण की सूचना से अवगत भी कराएं।
आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर दाण्डी यात्रा का समापन आज
प्रतापगढ़, 5 अप्रैल। जिले में शासन संयुक्त सचिव, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग जयपुर के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगाठ को लेकर आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बुधवार को दाण्डी यात्रा कार्यक्रम का समापन होगा।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि 6 अप्रैल, बुधवार को प्रातः 10 बजे से जिला स्तर पर कार्यालय जिला कलेक्टेªट परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत माला व पुष्प माला अर्पित कर राष्ट्रगान गायन के साथ दाण्डी मार्च का समापन होगा एवं उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड व्यवस्था के अनुसार गांधी जन कल्याण यात्रा (दाण्डी मार्च दिवस की तर्ज पर) सफल आयोजन करेंगे। उन्होंने बताया कि दाण्डी यात्रा के समापन के अवसर पर गांधी जन-कल्याण यात्रा (जिला एवं उपखण्ड स्तर पर) शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ जिला प्रतापगढ़ के तत्वाधान में सफल कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्तियां भी की गई है।
उड़ान योजना के तहत साथिनों, आंगनवाड़ी र्कायकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों के लिए आमुखीकरण कार्यशाला
प्रतापगढ़, 5 अप्रैल। जिले में सुशासन में नवाचार के तहत महिला अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही उड़ान योजना का पिछड़े आदिवासी क्षेत्र तक धरातलीय क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर द्वारा पीपलखूंट एवं धरियावद ब्लाॅक में उड़ान योजना के विशेष प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए है।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर ने बताया कि आज मंगलवार को ब्लाॅक धरियावद के राजीव गांधी केन्द्र पर ब्लाॅक की सभी साथिनों एवं धरियावद एवं गाडरियावास सेक्टर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकताओं एवं आशा सहयोगिनियों का आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाईजर त्रिलोक राज सिंह सिसोदिया ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबी भाई मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत धरियावद रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी परियोजना धरियावद रवीन्द्र डामोर, पुलिस विभाग से महिला हेल्प डेस्क के शरबत सिहं एवं कान्सटेबल कमला मीणा, महिला अधिकारिता विभाग से सपना तेली सुपरवाईजर ब्लाॅक छोटीसादड़ी, महिला पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना धरियावद नर्बदा कटारा एवं मीनारानी भटनागर, पुलिस थाना धरियावद की सुरक्षा सखी दिव्या सोनी एवं इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र एवं सखी वन स्टाॅप केन्द्र का स्टाॅफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संचालन महिला अधिकारिता की साथिन सीमा लोहार द्वारा किया गया। सिसोदिया द्वारा उड़ान योजना की महत्वता को समझाते हुए कार्यकताओं एवं साथिनों को योजना के बेहतर क्रियान्वयन करने एवं लाभार्थियों से योजना का फिडबैक लेने हेतु निर्देशित किया जिससे की योजना का उत्पादकता का आंकलन किया जा सके एवं आदिवासी सुदूर क्षेत्र में महावारी प्रबंधन एवं स्वच्छता हेतु सेनेटरी पैड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके व साथ ही महावारी के दौरान पैड का उपयोग न करने से होने वाले हानिकारक प्रभावों एवं कार्यदिवस की उत्पादकता पर नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया।
इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की केन्द्र परार्मशदाता मनीषा द्वारा महिला अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं केन्द्र के तहत दी जाने वाली सेवाओं से अवगत करवाया गया। सखी वन स्टाॅप सेंटर की परामर्षदाता दिव्या उच्छाना द्वारा केन्द्र के उद्देष्य एवं केन्द्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में अवगत कराया। सुरक्षा सखी दिव्या सोनी द्वारा महिलाओं को दमन और उत्पीड़न की स्थिति में चुप न रहकर आगे आकर पुलिस या संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज करवाने का आग्रह किया एवं गृह विभाग की सुरक्षा सखी की भूमिका के बारे में बताया। इस अवसर पर महावारी प्रबंधन से जुड़ी जानकारी एवं उड़ान योजना के लाॅगो अंकित स्टीकर का वितरण किया। कार्यक्रम में उड़ान कार्नर की स्थापना भी की गई तथा लाभार्थियो को सेनेटरी नैपकीन वितरण किया।