जिला कलक्टर ने 50 लाख की दी अनुग्रह सहायता राशि राशन डीलर पंकज जैन की असामयिक मृत्यु होने पर, उपखण्ड अधिकारी पेयजल की समस्या को लेकर नियमित रूप से बैठक करेंगे-जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने 50 लाख की दी अनुग्रह सहायता राशि राशन डीलर पंकज जैन की असामयिक मृत्यु होने पर,
उपखण्ड अधिकारी पेयजल की समस्या को लेकर नियमित रूप से बैठक करेंगे-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 5 अप्रैल। जिले में कोविड-19 से प्रतापगढ़ तहसील के पीलु निवासी राशन डीलर पंकज जैन की असामयिक मृत्यु होने पर जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने आज मंगलवार को मिनी सचिवालय में जिला कलक्टर कार्यालय में मृतक की पत्नी रीना को मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना पत्र व अनुग्रह सहायता राशि का 50 लाख रूपये का चैक देकर तात्कालिक/आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, जिला रसद अधिकारी बनवारीलाल मीना सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।
उपखण्ड अधिकारी पेयजल की समस्या को लेकर नियमित रूप से बैठक करेंगे-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 5 अप्रैल। जिले में गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से आमजन को निजात दिलाने को लेकर सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठक लेकर समस्याओं का समाधान करेंगे।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने जारी आदेश में बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए उपखण्ड क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पेयजल समस्या के प्रभावी आंकलन के लिए अपने उपखण्ड/ब्लाॅक के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता पीएचईडी, कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी तथा तहसीलदार के साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकरों की दर जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत कर दी गई है व इसकी जानकारी अपने संबंधित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी से ले सकते है। उन्होंने जारी आदेश में बताया कि समस्त ग्राम सेवक, पटवारीगण, सरपंचगण को भी पाबंद करें की जहां पर पेयजल की समस्या हो के समाधान को लेकर प्राथमिकता के साथ ध्यान रखा जाएं। उन्होंने कहा कि जहां पर भी आवश्यकता हो वहां टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराएं व नियमित रूप से विभाग हैण्डपम्पों की मरम्मत भी करवाते रहे। उन्होंने बताया कि जहां भी पेयजल की समस्या हो वहां तुरन्त ही नियमानुसार समस्या का समाधान कर निस्तारण की सूचना से अवगत भी कराएं।