नीमच
जिला कलेक्टर पहुंचे सिंगोली चातुर्मास हेतु विराजमान मुनि श्री का लिया आशीर्वाद।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली।नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजमान मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज व मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज के दर्शनार्थ नीमच जिले के कलेक्टर महोदय श्री दिनेश जी जैन जावद एसडीएम श्री शिवानी गर्ग व सिंगोली तहसीलदार श्री राजैश सोनी आज दोपहर को मुनिश्री ससंघ के दर्शनार्थ पहुंचे जहा पर सभी ने मुनिश्री को श्री फल अर्पित कर आशीर्वाद लिया वही इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने तिलक दुपट्टा शाल व पगड़ी पहनाकर सभी का स्वागत अभिनन्दन किया गया इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश बगड़ा निर्मल खटोड़ प्रकाश ठोला निर्मल साकुण्या पारस हरसोला राज कुमार मेहता शैलेश साकुण्या पंकज बागड़ियां व प्रतिभा ठोला राजुल बाई बागड़ियां आदी समाजजन उपस्थित थे।