जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा के निर्देशानुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बमोतर मैं वैक्सीनेशन 100% पूर्ण

जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा के निर्देशानुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बमोतर मैं वैक्सीनेशन 100% पूर्ण कर लिया है।
राज्य सरकार के कोविड की पालना एवं शिक्षक साथियों ए एन एम मैडम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधि की महत्वपूर्ण भूमिका से कार्य संभव हुआ ।
आज दिनांक 19. 2. 2022 को विद्यालय मैं दूसरी डोज भी 10 छात्र छात्राओं के लगी वैक्सीनेशन 17 बच्चों के 100% लग गई है इस अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र बमोतर A. N. M ललिता मेघवाल आशा सहयोगीनी लीला मीणा S .H .Aकैलाशी मीणा को विद्यालय परिवार की तरफ से प्रशंसा पत्र प्रदान किया दुपट्टा ओढाकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई
प्रधानाध्यापक सत्यनारायण भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि समर्पण से ही अंतरकरण शुद्ध होता है मानवता के लिए हमे सदैव एक कदम आगे बढ़कर कार्य करना ही कर्मचारियों का धर्म है।