जिला कारागृह प्रतापगढ की अकस्मात चैकिंग मे भारी मात्रा मे मोबाइल व डाटा केबिलें बरामद

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा सोमवार को ली गई गई बीसी में दिये गये अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश तथा जैल से सक्रिय आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सघन चैकिंग के निर्देश उपरांत पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर व पुलिस महानिदेशक जैल जयपुर द्वारा प्रतापगढ़ जिला कारागृह की आकस्मिक चैकिंग के निर्देश प्राप्त हुए। जिसमें निर्देशों की पालना में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उप अधीक्षक वृत प्रतापगढ़ मुकेश कुमार सोनी, आरपीएस के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जैल पर सोमवार देर शाम आकस्मिक चैकिंग की गई तथा तहसीलदार प्रतापगढ़ सतीश पाटीदार भी जैल पर उपस्थित थे। उक्त • टीम में शामिल नारायण लाल उनि मय जाप्ता थाना प्रतापगढ, शम्भुसिह मय जाप्ता थाना हथुनिया, मुंशी मोहम्मद मय डीएसटी जाप्ता तथा जिला विशेष शाखा टीम नये एचएचएमडी उपकरण द्वारा जैल की 8 वैरिको एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बाथरूम में टाईल्स के नीचे केविटी बनी हुई पायी गई।
तलाशी में निषिद्ध सामग्री बरामद हुई :- 01. 13 मोबाइल जिसमे 4 स्मार्टफोन शामिल है 02: 13 डाटा केबल 03 4 चार्जर 04.7 ईयरफोन 05. 8 स्पेयर बैटरी
निषिद्ध सामग्री को जप्त किया जाकर धारा 42 कारागार संशोधन अधिनियम 2015 के अन्तर्गत दर्ज किया जाकर अनुसंधान साईबर पुलिस थाना प्रतागपद के जिम्मे किया गया है। सघन अनुसंधान से मोबाइल धारको के विरूद्ध कार्यवाही की जाने के साथ ही इनसे जुडे हुए पुरे गिरोह का पर्दाफाश किया जायेगा ताकि जैल से अपराधिक गतिविधियो का संचालन रोका जा सके ओर अपराधियो ने भय व्याप्त हो सके।
जिला विशेष शाखा प्रतापगढ का विशेष योगदान रहा। जिन्हे पुरस्कृत किया जाएगा।